रीवा बिजली विभाग की लापरवाही व्यापारी को पड़ी भारी, जल गया प्लाईवुड गोदाम, हुआ लाखों का नुकसान
Rewa MP News: रीवा जिले के देवतालाब कस्बे में बिजली विभाग की लापरवाही एक व्यापारी पर भारी पड़ गई है। गोदाम में रखा प्लाईवुड आग की चिंगारी पडते ही जल उठा।
रीवा जिले के देवतालाब कस्बे में बिजली विभाग की लापरवाही एक व्यापारी पर भारी पड़ गई है। गोदाम में रखा प्लाईवुड आग की चिंगारी पडते ही जल उठा। देखते ही देखते पूरा गोदाम राख में तब्दील हो गया। गोदाम से धुआं निकलता देख लोगों ने इसकी सूचना देवतालाब पुलिस तथा दमकल विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि गोदाम में रखा पूरा प्लाईवुड जलकर राख हो गया। जिससे व्यापारी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
हादसा कहां हुआ
बीती रात देवतालाब कस्बे में संचालित महाराजा प्लाईवुड दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना से दुकान और गोदाम के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। दुकान मालिक ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार आग इतनी भयावह हो चुकी थी की गोदाम के अंदर रखा पूरा सामान कोयले में तब्दील हो गया। स्थानीय लोगों ने बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन इस भीषण आगजनी में कुछ भी नहीं बचा।
बिजली विभाग की लापरवाही उजागर
बिजली विभाग की लापरवाही भरे कृत्य भले ही प्रशासन व नियमों की आड़ में अनदेखा करता रहे लेकिन बीती रात देवतालाब में हुई आगजनी की इस घटना ने बिजली विभाग की पोल खोल कर रख दी है। बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया गया है कि जिस स्थान पर दुकान संचालित है वहीं पास में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। आए दिन ट्रांसफार्मर से चिंगारियां निकला करती थी। जिसकी वजह से मोहल्ले के लोग भी परेशान थे।
बताया गया है कि शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारियां निकलती थी। इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा कई बार बिजली विभाग को दी गई लेकिन उसके बाद भी बिजली विभाग दिखावे के तौर पर थोड़ा बहुत काम कर चला जाता था। आज हुई इस बड़ी घटना का आखिर जिम्मेवार कौन है। यह सवाल देवतालाब की स्थानीय व्यापारियों के दिलो-दिमाग में गूंज रहा है।