MP Rewa: मनगवां में सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग! मां सहित एक साल का बच्चा जिंदा जल गया

मंगवाना में हादसा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मनगवां में सिलेंडर से LPG लीक होने से मां बेटे की जलकर मौत हो गई है;

Update: 2023-01-16 11:59 GMT

File Photo 

Cylinder leakage in Mangawan: मध्य प्रदेश के रीवा जिले अंतर्गत आने वाले मनगवां में आग से जलने से मां और उसके एक साल के बच्चे की मौत हो गई है. मामला 16 जनवरी सोमवार मनगवां बस्ती के पुराने हॉस्पिटल के पीछे बनी झोपडी का है. जहां मृतका अंजना वर्मा (25) अपने एक साल के बेटे अर्पित को लेकर रसोई में खाना पका रही थी. इसी दौरान गैस सिलेंडर से LPG लीक होने लगी और देखते ही देखते पूरे मकान में आग फ़ैल गई. 

इस हादसे में मां बेटे दोनों जिंदा जल गए. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने आग में काबू पाया और दोनों मृतकों के शवों को जली हुई झोपडी के मलबे से बाहर निकाला। 

मनगवां में सिलेंडर लीक से लगी आग में मां बेटे की मौत 

मनगवां थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर 1 बजे की है. क्षेत्रीय लोगों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची टीम ने स्थानीयों की मदद लेकर कच्चे घर के मलबे को हटाया और अंजना और उसके 1 साल के बेटे के जले हुए शव को बाहर निकाला। 

सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ 

लोकल खबरों में इस घटना का कारण LPG सिलेंडर ब्लास्ट होना बताया जा रहा है. जबकि घर में मौजूद सिलेंडर फटा नहीं है. कहा जा रहा है कि परिवार अपने घर में चूल्हे में खाना पकाता है. ऐसा अंदेशा है कि चूल्हे के पास रखा गैस सिलेंडर की पाइप में लीकेज था जिससे पूरे घर में आग फ़ैल गई. परिवार वालों का कहना है कि इस सिलेंडर का इस्तेमाल बहुत कम होता है. और इसे कल ही रिफिल कराया गया था. 

तो बच जाती दोनों की जान 

पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि अंजना अपने बच्चे को लिए जिस कमरे में खाना बना रही थी उसका दरवाजा बंद था. जब गैस लीक हुई तो कमरे में आग फैली मगर धुआं भरने के कारण मृतका दरवाजे तक नहीं पहुंच पाई. इसी दौरान आग की तेज़ लपटे उठीं और कच्चे घर के छप्पर तक आग फ़ैल गई. ऊपर से नीचे की तरफ आ रही तेज़ लपटों के कारण दोनों जल गए. अगर दरवाजा बंद न होता तो यह हादसा नहीं होता 

अंजना के पति अर्पित वर्मा समेत परिवार के अन्य सदस्यों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. 

Similar News