MP Police Promotion 2023: एमपी में पुलिसकर्मियों का प्रमोशन, रीवा रेंज के जिलों में 41 Head Constable बने Inspector
Rewa Police Promotion 2023: रीवा संभाग में काम करने वाले पुलिस कर्मियो को दी गई पदोन्नति.;
Rewa Police Promotion 2023: मध्यप्रदेश गृह विभाग के द्वारा पुलिस कर्मियों को लगातार प्रमोशन दिया जा रहा है। उसी के तहत एक सूची जारी की गई है। जिसमें मध्यप्रदेश आधा सैकड़ा से ज्यादा पुलिस कर्मियों को प्रमोशन का लाभ मिला है तो वही रीवा रेंज में आने वाले पुलिस तीन दर्जन से ज्यादा प्रधान आरक्षकों को प्रमोशन देकर उन्हे एएसआई बनाया गया है।
रीवा रेंज 41 प्रधान आरक्षकों को मिला लाभ
प्रमोशन का लाभ पाने वाले 41 प्रधान आरक्षकों को रीवा, सीधी, सतना और सिंगरौली जिले में पदस्थ किया गया है। इसकी एक सूची पुलिस उप महा निरिक्षक रीवा रेंज के द्वारा जारी की गई है। जिसमें प्रमोट कर प्रधान आरक्षक से इंस्पेक्टर बनाए गए पुलिस कर्मियों की दूसरे जिलों में पदस्थापना कर दी गई है।
पुलिस कर्मियों के खिले चेहरे
पुलिस विभाग के द्वारा दिए गए प्रमोशन के बाद पुलिस कर्मियों के चेहरे खिल गए है। ज्ञात हो कि पुलिस विभाग में वर्षो से सेवा दे रहे ऐसे पुलिस कर्मियों की वर्षो बाद इच्छा पूरी हुई है और वे अब अपने ही विभाग में इंस्पेक्टर बन कर पुलिस सेवा करेगें।
देखे जारी की गई लिस्ट