MP News: रीवा में गोवंश की हत्या कर मांस पकाने का मामला! भड़के हिन्दू संगठन, जानें पूरी घटना
MP News: रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा बाजार में गाय के बछड़े की हत्या कर उसका मांस पकाने की घटना का मामला सामने आया है. गोवंश की हत्या करने वाले फरार हो गए हैं;
MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से गोवंश की हत्या और उसका मांस पकाने का मामला सामने आया है, गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा बाजार के रहने वाले 2 आरोपियों ने अपने ही रिश्तेदार के घर से चुपचाप उनकी गाय का बछड़ा उठा लिया और अपने घर लाकर उसे मारा और बाद में खाने के लिए बछड़े का मांस पकाया गया. आसपास के लोगों को जब बछड़े की हत्या होने की जानकारी लगी तो पूरे कस्बे में हो-हल्ला शुरू हो गया, क्षेत्रीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचाई।
घटना ग्राम पंचायत कटरा जनपद पंचायत त्योंथर एवं थाना गढ़ क्षेत्र की है। इस घटना की जानकारी मिलने पर डायल हंड्रेड पुलिस और साथ में टीआई गढ़ राम कुमार गायकवाड मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद गढ़ पुलिस ने बछड़े के शेष बचे हुए हृदय और मांस को एक टोकरी के नीचे दो ईंट रखकर ढकवा दिया और बाद में उसके अवशेषों को जांच के लिए भेज दिया। पुलिस ने एक तगाड़ी भी बरामद की है जिसमे गाय क बछड़े को काट कर उसका मांस निकाला गया था।
रीवा: त्योंथर में कटरा बाजार में गोवंश की हत्या का मामला
बताया गया है कि आरोपी दधिबल साकेत बाबूलाल साकेत निवासी ग्राम कटरा के द्वारा 22 जुलाई की रात एक गाय के बछड़े को मार काटकर पकाया जा रहा था, यह बछड़ा आरोपियों के रिश्तेदारों के घर में हाल ही में जन्मा था. गोवंश की हत्या करने वालों का अपने रिस्तेदारों से झगड़ा भी चलता था. जैसे ही घटना वाली जगह में पुलिस का आना हुआ वैसे ही आरोपी धिबल साकेत बाबूलाल साकेत पहाड़ों की तरफ भाग निकले, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी अराजक तत्व के हैं और इनसे ना सिर्फ इनका परिवार बल्कि पूरा गांव परेशान है. ये दोनों रोज़ नशा करके लोगों से झगड़ते रहते हैं. बीती रात जब इन दोनों ने गोवंश की हत्या की तब भी इनके परिवार में इस बात को लेकर झड़गा हुआ था लेकिन घर की महिलाऐं दोनों शराबियों के आगे कुछ कर नहीं पाईं। अलबत्ता दोनों ने मिलकर शराब के साथ गोवंश को मारकर उसका मांस खाने की योजना बनाई थी.
ईसाई मिशनरी का है प्रभाव
जानकारों का कहना है कि गांव में ईसाई मिशनरियों का प्रभाव है जो यहां रहने वाले गरीब हरिजनों को ईसाई मजहब अपनाने के लिए लालच देते हैं और हिन्दू धर्मं त्यागने का प्रमाण मांगनें के लिए गोवध करने का दबाव बनाते हैं. हालांकि पुलिस ने इस आरोप की पुष्टि नहीं की है. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही कारण का पता चलेगा कि दोनों ने गोवंश की हत्या किसी के प्रभाव में आकर की या फिर सिर्फ उसका मांस खाना ही इनका मकसद था.
हिंदू संगठन भड़का
गौरतलब है कि हिन्दू धर्म में गाय और गोवंशों को ईश्वर तुल्य माना जाता है, देश में कई सालों से गाय बड़ा मुद्दा भी है. हिन्दू धर्म के लोग गोवंश को लेकर काफी भावुक होते हैं. ऐसे में गाय के बछड़े को मारकर उसका मांस पकाने की जो घटना हुई है उससे हिन्दू संगठन नाराज हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस के गोवंश की हत्या में फरार आरोपियों के खिलाफ गोवध कानून के तहत इससे जुडी धाराओं के साथ केस दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
कटरा बाजार में गाय के बछड़े की हत्या और उसके मांस को पकाने का मामला सामने आया है, दोनों के खिलाफ गौवध के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस सर्चिंग कर रही है. जल्द ही उनके पकड़ लिया जाएगा, हमने मांस के सेम्पल लेकर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है- राजकुमार गायकवाड़, थाना प्रभारी गढ़
पहले भी हुई हैं ऐसी कई घटनाएं
ज्ञातव्य हो कि इसके पहले पिछले वर्ष थाना गढ़ क्षेत्र में ही अगडाल पुलिया के पास इसी प्रकार की एक वारदात देखने को मिली थी.जहां तीन अज्ञात आरोपी मोटरसाइकिल में सवार होकर आए और पुलिया के पास एक गाय की चमड़ी निकाल कर उसका मांस निकाल रहे थे. जिसके बाद पुलिस को सूचना देने के उपरांत ही वह फरार हो गए और पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया था लेकिन आज तक पुलिस अज्ञात आरोपियों का पता नहीं लगा पाई और मामला दबा दिया गया।
जाहिर है यदि इस प्रकार गोवंश हत्या की वारदात त्योंथर और मनगवां क्षेत्र में लगातार हो रही हैं आक्रोशित लोगों ने कार्यवाही न होने पर और साथ में इस प्रकार की वारदातों में रोक न लगने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।