रीवा रेवांचल एक्सप्रेस में विधायक के गनमैन ने चलाई गोली, जाने Latest Update

भोपाल से रीवा आने वाली रेवांचल ट्रेन में गोली चलाने की घटना हुई है। सागर से पथरिया स्टेशन के बीच गोली चलने की खबर है।;

Update: 2024-02-13 07:21 GMT

Rewa Revanchal Express Train News: भोपाल से रीवा आने वाली रेवांचल ट्रेन में गोली चलाने की घटना हुई है। सागर से पथरिया स्टेशन के बीच गोली चलने की खबर है। इस मामले में रीवा जीआरपी ने अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण कायम किया है। बताते हैं कि यह घटना शुक्रवार-शनिवार की दरम्यान रात 2 बजे के लगभग हुई। रेवांचल सुपरफास्ट ट्रेन के प्रथम श्रेणी एसी कोच में गोली चलने की आवाज यात्रियों ने सुनी।

इसकी जानकारी दहशत में आये यात्रियों ने आरपीएफ व जीआरपी को दी। मौके पर पुलिस पहुँची, जहां उन्हें गोली चलने की पुष्टि हुई। तदुपरांत रीवा रेल प्रबंधन व आरपीएफ प्रभारी अरविंद ओझा के आवेदन पर रीवा जीआरपी ने प्रकरण कायम किया। अभी तक जीआरपी पुलिस गोली चलने के कारण व आरोपी की पहचान नहीं कर पाई है।

सूत्र बताते हैं कि किसी कांग्रेस विधायक के गनमैन से गोली चली है। फिलहाल ऐसे किन्हीं कारणों का खुलासा नकारा जीआरपी ने नहीं किया है। बल्कि जीआरपी पुलिस सवालों से बचती फिर रही है। जीआरपी रीवा प्रभारी अनिल मरावी से लेकर अन्य जिम्मेदार पुलिसकर्मी भोपाल जाने की बात कहकर फोन काटते रहे।

Tags:    

Similar News