रीवा में शरारती तत्वों की कारस्तानी! यात्री प्रतीक्षालय बोर्ड में बनी सीएम एवं विधायक की फोटो पर कालिख पोत दी
रीवा जिले के मनगवां में एक यात्री प्रतीक्षालय के बोर्ड में लगी सीएम शिवराज सिंह चौहान एवं मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति की फोटो पर कालिख पोती गई है. यह कारस्तानी शरारती तत्वों की बताई जा रही है.
रीवा। जिले के मनगवां क्षेत्र का हाल यह है कि शरारती तत्वों ने रात के अंधेरे में ऐसा काम किया है जिससे पूरा क्षेत्र शर्मसार हो रहा है। वहीं अज्ञात शरारती तत्वों की इस हरकत से स्थानीय लोग भी काफी हैरान है। यात्री प्रतीक्षालय के होर्डिंग में लगी सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति (Panchulal Prajapati MLA, Mangwan) की फोटो और नाम पर कालिख पोत दी गई है।
मामला मनगवां विधानसभा क्षेत्र के तेंदुआ कोठार गांव में बने यात्री प्रतीक्षालय का है। जहां होडिंग पर बनी प्रदेश के सीएम और मनगवां विधानसभा के एमएलए के चेहर पर कालिख पोत दी। इस घटना की जानकारी के बाद लेगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। किसी के द्वारा कहा जा रहा है कि शायद किसी ने सरकार के प्रति अपना विरोध प्रदर्शित किया है तो वहीं कुल लेगो का मानना है कि यह सब शरारती तत्वों की कारस्तानी के अलावा कुछ नहीं है।
विधायक निधि से बना है प्रतीक्षालय
जानकारी के अनुसार मनगवां विधानसभा के तेंदुन कोठार गांव में विधायक निधि से यात्री प्रतीक्षालय बनवाया गया है। प्रतीक्षालय के होडिंग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति की तस्वीर बनी है। नाम भी अंकित हैं। विगत दिनों किसी ने दोनो ही तस्वीर के चेहरे पर कालिख पोत दी। वहीं विधायक पंचूलाल प्रजापति के नाम में पंचू पर कालिख पोत कर लाल को छोड़ दिया गया है।
गोपनीय जांच में जुटे भाजपाई
किसी ने थाने में ममाला तो दर्ज नहीं करवाया है लेकिन भाजपा से जुडे़ लोग खूफिया तरीके से यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर यह किसकी कारस्तानी है। माना जा रहा है कि जिला प्रशासन इस मामले को जांच में लेकर दोषियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ इस तरह की छेड़छाड़ अत्यंत निंदनीय है। इस पर लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि कार्रवाई होनी चाहिए।
नहीं हुई शिकायत
जानकारी मिल रही है कि कालिख मामले की शिकायत किसी के द्वारा अभी तक थाने में दर्ज नही करवाई गई है। भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता तथा स्वयं विधायक द्वारा भी इस मामले में थाने में शिकायत नही की गई। लेकिन गोपनीय तरीके से सभी यह पता लागने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर यह किसके द्वारा किया गया है। माना जा रहा है कि आरोपी का पता लगने के बाद शायद मामला दर्ज करवाया जाय।
फोटो सोशल मीडिया में वायरल
बताया जाता है कि सीएम और एमएलए के चेहरे पर कालिख पुती दिखने के बाद इस फोटो को सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया गया। हालत यह है कि शहर से लेकर कई गावों में लोगों के पास यह फोटो है। अब इस मामले में लोग अपने-अपने हिसाब से तर्क दे रहे है।