रीवा में मामूली सी झड़प बन गई काल, पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

Rewa News: एमपी रीवा जिले के गुढ़ कस्बे में दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामूली सी झड़प पर दूसरे पक्ष ने कुल्हाड़ी निकालकर युवक पर हमला कर दिया।

Update: 2023-05-04 09:08 GMT

एमपी रीवा जिले के गुढ़ कस्बे में दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामूली सी झड़प पर दूसरे पक्ष ने कुल्हाड़ी निकालकर युवक पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया है। गांव में बारात आई हुई थी। ऐसे में आधी रात को हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई।

क्या है मामला

रीवा जिले के गुढ़ नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 14 के एक घर में बुधवार को बारात आई थी। रात्रि लगभग 2 बजे के आसपास यहां शहनाई बज रही थी। इसी दौरान अभिराम कोल पुत्र छोटेलाल कोल 22 वर्ष की रामजी कोल 27 वर्ष से बहसबाजी शुरू हो गई। मामूली सी बात पर शुरु हुआ विवाद में दोनों ने एक-दूसरे का कालर पकड़ लिया। बताया गया है कि रामजी कोल इतना आक्रोशित हुआ कि वह अपने घर के अंदर रखी कुल्हाड़ी को लेकर आया और अभिराम कोल के सिर पर प्रहार कर दिया। कुल्हाड़ी से किए गए प्रहार में खून ज्यादा बह जाने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने कुल्हाड़ी की जब्त

गांव में बुधवार-गुरुवार को आधी रात के वक्त हुई इस वारदात से अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी रामजी कोल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस अब आरोपी से यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।

इनका कहना है

इस संबंध में गुढ़ थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय के मुताबिक गांव में बारात आई हुई थी। जहां दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी घर में रखी कुल्हाड़ी ले आया और युवक के सिर पर दो प्रहार कर दिये। रक्त ज्यादा बह जाने के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त कर ली गई है।

Tags:    

Similar News