रीवा में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने पी लिया कीटनाशक, रिश्ते के बताए जा रहे भाई-बहन
रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र में नाबलिग प्रेमी जोड़े ने पी लिया कीटनाशक;
Rewa MP News: एक मामला रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है। जहां एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या का प्रयास किया है। जानकारी के अनुसार दो नाबालिगों की हालत खराब होने पर उन्हे मऊगंज के स्वास्थ केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वही सूचना पर पहुची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिश्ते के है भाई-बहन
जो खबर आ रही है उसके तहत कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने वाले नाबालिग प्रेमी रिश्ते के भाई-बहन बताए जा रहे है। माना जा रहा है कि उनका रिश्ता ही प्रेम जीवन में बाधा बन रहा था। शायद यही वजह रही कि दोनों ने अपनी जीवन लीला को ही सामाप्त करने का मन बना लिया और आत्महत्या का प्रयास किया। बहरहाल नाबालिग लड़के-लड़की के द्वारा उठाए गए आत्महत्या मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद ही इस घटना की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी, कि दोनो ही बच्चे एक दूसरे से प्रेम करते थें या फिर कीटनाशक पीने के पीछे की वजह कुछ और ही है।