माइंडगेम: REWA के युवक ने GF के लिए ली निर्दोष की जान, फिर GF को छेड़ने वाले युवको के साथ किया ये..

माइंडगेम: REWA के युवक ने GF के लिए ली निर्दोष की जान, फिर GF को छेड़ने वाले युवको के साथ किया ये..REWA: मोहब्बत की एक खौफनाक साजिश का;

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

माइंडगेम: REWA के युवक ने GF के लिए ली निर्दोष की जान, फिर GF को छेड़ने वाले युवको के साथ किया ये..

REWA: मोहब्बत की एक खौफनाक साजिश का मामला रीवा के समान थाने के ललपा से आया जिसमे एक युवक ने अपनी GF के लिए 1 महीने पहले एक निर्दोष की जान ले ली थी और उसका खुलासा पुलिस ने किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

रीवा / SGMH में इलाजरत महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर समेत दर्जन भर स्टाफ क्वारंटाइन

ये है मामला 

आपको बता दे की आरोपी मनोज उर्फ आकाश साकेत निवासी शिकारगंज थाना रामपुर नैकिन ने पुलिस को बताया की मेरी GF एक अक्सर 4 लोग छेड़ते थे जिससे मुझे बहुत गुस्सा आता था. उसने बताया कि वह अपनी प्रेमिका को खुश करने और उसके साथ छेड़खानी करने वाले युवकों को फंसाने के लिए न सिर्फ हत्या की साजिश रची, बल्कि उसे अंजाम भी दिया। 

30 को होगा SHIVRAJ कैबिनेट का विस्तार: REWA से राजेंद्र शुक्ल फाइनल, सिंधिया गुट से बनेगे 9 मंत्री 

ऐसे रची खौफनाक साजिश 

आरोपी उन चार युवको को जो उसकी GF से छेड़खानी करते थे। आरोपी उन लोगों को सबक सिखाना चाहता था। पुलिस के अनुसार युवक ने मृतक को शराब पिलाने के बाद गला घोंट दिया था। उसके बाद छेड़खानी करने वाले युवकों को फंसाने के लिए उनका नाम लिखा दिया और युवक के कपड़े में पर्ची डाल फरार हो गया। आरोपी रेप के एक मामले में भी अभियुक्त है।

रीवा / तीन माह बाद पर्यटकों के लिए खुलेगा Mukundpur White Tiger Safari

रीवा / नावार्ड के सहयोग से शुरू होगा लघु दुग्ध उत्पादन केंद्र, 5 सैकड़ा किसानों को मिलेगा मौक़ा

[signoff]  

Similar News