रीवा के सेमरिया में भाजपा नेता पर नकाबपोश बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, अब तक आरोपियों की पहचान नहीं कर सकी पुलिस
पार्टी की यात्रा में शामिल होने जा रहे भाजपा नेता जयराम अग्निहोत्री पर दर्जन भर आरोपियों ने हमला कर दिया।;
Rewa News: रीवा। पार्टी की यात्रा में शामिल होने जा रहे सेमरिया के भाजपा नेता जयराम अग्निहोत्री पर दर्जन भर आरोपियों ने हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको अस्पताल लाया गया है। अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।
भाजपा नेता जयराम अग्निहोत्री निवासी देवरी थाना सेमरिया पार्टी द्वारा निकाली जा रही यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वे गांव से बाहर पहुंचे तभी दर्जनभर नकाबपोश आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। डंडा व राड से उनकी बेदम पिटाई की जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर शराबा सुनकर गांव के लोग पहुंच गए जिस पर आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल को तत्काल परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए जहां उन्हें गंभीर अवस्था में संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि चुनावी रंजिश को लेकर उन पर हमला हुआ है। थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में जिनके नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।