रीवा में चला 'मामा का बुलडोजर', छात्रा के साथ जबरदस्ती करने वाले का घर जमींदोज

Rewa Mauganj Rape Case: रीवा के मउगंज के लटियार गांव में प्रशासन ने गिराया घर;

Update: 2022-10-10 03:09 GMT

Rewa MP Mauganj Rape Case News: रैपिस्टो के खिलाफ प्रशासन का लगातार बुलडोजर चल रहा है। ऐसी ही एक कार्रवाई रीवा जिले के मउगंज थाना क्षेत्र के लटियार गांव में प्रशासन ने की है। जहां दुर्ष्कम के आरापी शिवम केवट के घर में प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है।

छात्रा के साथ किया था रेप

दरअसल तीन दिन पूर्व घर से परीक्षा देने स्कूल जा रही 10वी कक्षा की एक छात्रा के साथ दुर्ष्कम की घटना सामने आई थी। पीड़िता घर पहुची और परिजनों को अपने साथ हुए जुल्म की जानकारी देते हुए रोने लगी। जिसके चलते उन्होने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी।

आरोपी गिरफ्तार

लड़की की शिकायत एवं उसके बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिवम केवट के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। वही आरोपी के अवैध भवन निर्माण को प्रशासन ने गिरा दिया है। इस दौरान मउगंज अनुविभाग के एसडीएम, एसडीओपी सहित प्रशासन का पूरा अमला मौके पर मौजूद रहा।

गांव में खलबली

प्रशासन की सख्त कार्रवाई की भनक लगते ही गांव के लोगों में खलबली रही। वही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ज्ञात हो कि मउगंज अनुविभाग क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। इसके पूर्व नईगढ़ी थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ 6 की संख्या में रहे युवकों ने सामूहिक दुर्ष्कम किया था। हांलाकि उस मामले में भी पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके घर गिराने की कार्रवाई की थी। वही अब मउगंज थाना क्षेत्र के लटियार गांव में धर गिराने की कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News