रीवा के क्योटी फॉल में बड़ा हादसा: पति चिल्लाता रहा, 400 फीट गहरे वाटरफॉल में गिरी नवविवाहिता; सेल्फी बनी मौत की वजह
रीवा के क्योटी वाटर फॉल पर शुक्रवार को एक नवविवाहिता पत्नी अपने पति से फोटो खिंचवाते समय 400 फीट गहरी खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई।;
रीवा के सिरमौर स्थित क्योटी वाटर फॉल पर शुक्रवार को एक नवविवाहिता पत्नी अपने पति से फोटो खिंचवाते समय 400 फीट गहरी खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई।
महिला का नाम वर्तिका पटेल (25) था और वह प्रयागराज से अपने पति सौरभ पटेल और परिवार के साथ वाटर फॉल घूमने आई थीं। हादसे के बाद एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शनिवार सुबह महिला की लाश बरामद की।
बताया जा रहा है कि वर्तिका पटेल अपने पति सौरभ पटेल के साथ वाटर फॉल के किनारे खड़ी थीं और फोटो खिंचवा रही थीं। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे 400 फीट गहरी खाई में गिर गईं। पति ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
सूचना मिलने पर एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम को महिला का शव भी नजर आया, लेकिन रात ज्यादा होने से ऑपरेशन रोकना पड़ा। शनिवार सुबह टीम ने फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और महिला की लाश को बाहर निकाला।
महिला की मौत से परिवार में मातम छा गया है। पति सौरभ पटेल ने बताया कि उनकी शादी 3 महीने पहले ही हुई थी। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी बहुत खुशमिजाज थीं और उन्हें खोने का गम बहुत है।