रीवा राजनिवास गैंगरेप के आरोपी महंत एवं हिस्ट्रीशीटर को न्यायालय ने रिमांड पर भेजा, घर पर चला बुलडोजर

प्रशासन ने गैंगरेप के आरोपी महंत के खिलाफ लिया सख्त एक्शन

Update: 2022-03-31 14:35 GMT

Rewa Rajniswas Gang Rape Case: वीवीआईपी राजनिवास में नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में गिरफ्तार किए गए महंत सीताराम उर्फ समर्थ त्रिपाठी निवासी गुढ़ के गढ़वा गांव स्थित निज आवास को प्रशासन ने गुरूवार की शाम बुलडोजर लगाकर जमीदोंज कर दिया है। इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन के अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। गुढ़ गढ़वा गांव में  महंत सीताराम का पक्का मकान बना हुआ था। ज्ञात हो कि प्रशासन के इस कदम की पहले से ही उम्मीद जताई जा रहा थी।

सीएम ने मंच से दिए थे निर्देश

ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व रीवा के एसएएफ मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिया था कि कलेक्टर और एसपी कार्रवाई करें, बुलडोजर बाहर निकाले। मंच से निर्देश मिलते ही प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर ही महंत के घर को गिराने की कार्रवाई की है।

महंत और हिस्ट्रीशीटर का निकला जुलूस 

नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में पकड़ा गया महंत सीताराम और उसका सहयोग करने तथा लड़की को ले जाने वाला आरोपी विनोद पांडे का पुलिस ने शहर में जुलूस निकाला है। उसे सिविल लाइन थाना से रीवा न्यायालय तक पैदल मार्च कराते हुए पुलिस ले गई है।

बदला गया था भेष

सिविल लाइन थाना प्रभारी हीतेन्द्रनाथ शर्मा ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए तथा आरोपियों को सुरक्षित न्यायालय में पेश करने के लिए उनका भेष बदला गया था। इतना ही नही तनाव को देखते हुए हेल्मेट एवं सुरक्षा जैकेट पहनाई गई थी। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। 

पुलिस करेगी पूछताछ

महंत सीताराम को पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है। इस दौरान महंत से गहन पूछताछ पुलिस करेगी, तो वही शहर का हिस्ट्रीशीटर आरोपी विनोद पांडे को सेन्ट्रल जेल भेज दिया है। खबर है कि महंत के मोबाईल में न सिर्फ कई तरह के राज छुपे है बल्कि पुलिस उससे अन्य अपराधों को जुबानी रूप से निकलवाकर कार्रवाई करेगी।

न्यायालय में रही भारी भीड़

जिस समय महंत को पुलिस रीवा न्यायालय लेकर पहुची तो वहां भारी भीड़ लोगो की जमा रही। जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था। तो वही एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा सहित सीएसपी एवं शहर के थानों की पुलिस भी मौजूद रही।

सख्त हुआ प्रशासन

खबरों के तहत रीवा के हिस्ट्रीशीटरों की कुंडली को जिला एवं पुलिस प्रशासन खंगाल रहा है। माना जा रहा है कि ऐसे गुन्डे बदमाशो के खिलाफ आने वाले समय में प्रशासन बड़ा एक्शन ले सकता है।

Tags:    

Similar News