रीवा में LPG सिलेंडर ₹927 का हुआ: ग्वालियर-चंबल में 980 पार, भोपाल में कीमत ₹ 908.50 हुई; जानिए एमपी के मुख्य शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम

Domestic LPG Cylinder Price: केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में ₹200 की कटौती की है। नई कीमत आज रक्षाबंधन 30 अगस्त से लागू हो चुकी है।;

Update: 2023-08-30 14:43 GMT

केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में ₹200 की कटौती की है। नई कीमत आज रक्षाबंधन 30 अगस्त से लागू हो चुकी है।

केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में ₹200 की कटौती की है। नई कीमत आज रक्षाबंधन 30 अगस्त से लागू हो चुकी है। मध्यप्रदेश के रीवा में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम ₹927 हो गया है, भोपाल में 908.50 रुपए, इंदौर में 931, जबलपुर में 909.50, उज्जैन में 962.50 रुपए और ग्वालियर में 986.50 रुपए हो गए हैं।

ग्वालियर-चंबल में सबसे अधिक दाम

घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम होने के बाद भी मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में इसके रेट एक हजार रुपए के आसपास ही हैं। सबसे महंगा सिलेंडर मुरैना में मिल रहा है। यहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 987 रुपए हो गए हैं। इसके पहले मुरैना में सिलेंडर 1187 रुपए में मिल रहा था। ग्वालियर और भिंड में 986.50 रुपए प्रति सिलेंडर मिल रहा है। निवाड़ी, टीकमगढ़, दतिया, झाबुआ, श्योपुर, शिवपुरी और रतलाम में रेट 980 रुपए से अधिक हैं। 

एमपी के मुख्य शहरों में डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर के दाम

शहरLPG सिलेंडर के दाम
भोपाल₹ 908.50
इंदौर₹ 931.00
जबलपुर₹ 909.50
ग्वालियर₹ 986.50
रीवा₹ 927.00
उज्जैन₹ 962.50

विंध्य के शहरों में डोमेस्टिक LPG सिलेंडर के दाम

शहरएलपीजी सिलेंडर के दाम
रीवा₹ 927.00
सतना₹ 928.50
सीधी₹ 926.00
शहडोल₹ 927.00
अनूपपुर₹ 926.00
सिंगरौली₹ 928.50

मार्च में बढ़े थे दाम

इसके पहले एलपीजी के 14.2 KG वाले घरेलू सिलेंडर के दाम मार्च 2023 में बढ़ाए गए थे। तब प्रति सिलेंडर 50 रुपए का इजाफा किया गया था। 

2020 से एलपीजी पर नहीं मिल रही सब्सिडी

जून 2020 से एलपीजी सिलेंडर पर सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी नहीं मिल रही है। दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 593 रुपए में मिलता था जिसका दाम बढ़ते बढ़ते 29 अगस्त को 1103 रुपए तक पहुंच गया। केंद्र सरकार द्वारा 200 रुपए की कटौती करने के बाद रक्षाबंधन यानि 30 अगस्त से इसका दाम 903 रुपए हो गया है। वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को यह सिलेंडर करीब 700 रुपए में मिलेगा।

Tags:    

Similar News