रीवा में आकाशीय बिजली का कहर, एक व्यक्ति सहित दो दर्जन बकरियों की मौत, 3 सहेलियां भी झुलसी

रीवा (Rewa) के नईगढ़ी क्षेत्र में आकाशीय बिजली से 3 सहेलियां झुलसी तो सेमरिया में एक व्यक्ति सहित दो दर्जन बकरियों की मौत हो गई

Update: 2022-09-10 02:50 GMT

Rewa MP News: बीते 24 घंटो के दौरान रीवा जिले के दो स्थानों में आकाशीय बिजली ने जमकर तांडव मचाया है। नईगढ़ी थाना क्षेत्र में जहां तीन सहेलियां झुलस गई है तो वहीं सेमरिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति सहित दो दर्जन बकरियों की मौत हो गई है। आकाशीय बिजली गिरने की हुई घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहा।

ज्ञात हो कि मौसम विभाग ने पूर्व में ही बारिश और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया था। तो वहीं एक-एक करके रीवा जिले में बिजली गिरने एवं मौसम के इस बदलाव से हर कोई चकित है। ज्ञात हो कि वर्षा काल अब विदाई के बेला में पहुच गया है। तो वही इस तरह से प्रकृति कहर सामने आ रहा है।

घर के बाहर गिरी बिजली

जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत बहुती गांव में एक घर के पास आकाशीय बिजली गिरने की घटना घटी है। जिसकी जद में आने से 17 वर्षीय प्रियंका साकेत, अन्जु साकेत सहित तीन सहेलियां झुलस गई है। उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीनो सहेलियां घर के बाहर बैठी थी। इसी बीच चमक-गरज के साथ बिजली गिर गई, जिससे तीनो बेहोश हो गई।

एक व्यक्ति सहित 2 दर्जन बकरियों की मौत

इसी तरह दूसरी घटना सेमरिया थाना अंतर्गत चचाई गांव से बताई जा रही है। जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति सहित दो दर्जन बकरियों की मौत होने की खबर आ रही है।

Tags:    

Similar News