Rewa Govindgarh Railway Line में ट्रेन दौड़ने को लेकर आई Latest Update, विध्यवासी तुरंत ध्यान दे
Rewa Govindgarh Railway Line: रीवा से गोविंदगढ़ तक के रेलवे मार्ग का काम शत-प्रतिशत पूरा किया जा चुका है.;
रीवा (Rewa Govindgarh Railway Line) जिले के चहुओर विकास के प्रति तत्पर रीवा विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल तथा सांसद जनार्दन मिश्रा के अथक प्रयास से रीवा ललितपुर सीधी रेलवे लाइन की स्वीकृत पूर्व में ही मिल गई थी। द्रुत गति से कार्य भी प्रारंभ था जिसमें रीवा से गोविंदगढ़ तक के रेलवे मार्ग का काम शत-प्रतिशत पूरा किया जा चुका है। ऐसा बना जा रहा है कि रीवा से गोविंदगढ़ तक के लिए ट्रेन शीघ्र ही पटरी पर दौड़ेगी।
रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा रीवा एसडीएम अनुराग तिवारी, तहसीलदार के साथ आज मौका मुआयना करने रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तथा गोविंदगढ़ तक स्थल का ट्रायल लेते हुए पहुंचे।
उन्होंने बताया कि जो भी छोटी-मोटी समस्याएं क्षेत्रीय जनता की है वह विवाद लगभग निपटाया जा चुका है शीघ्र ही पूरे विवाद को शांत कर पटरी पर ट्रेन दौडाई जाएगी और रीवा वासियो को नई सौगात मिलेगी।