रीवा इतवारी एक्सप्रेस को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट, मिला एक और स्टॉपेज
Rewa Itwari Express News: विंध्य समेत मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है।
Rewa Itwari Express News: विंध्य समेत मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने रीवा इतवारी एक्सप्रेस को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। जिससे रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
बता दें की ट्रेन संख्या 11754/11753 रीवा इतवारी एक्सप्रेस को प्रायोगिक तौर पर भंडारा रोड रेलवे स्टेशन के लिए स्टॉपेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन ने छह माह के लिए यह निर्णय लिया है। इसके चलते हजारो रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा।
इस सुविधा के चलते अब इतवारी के यात्रियों को भंडारा रोड से ट्रेन उपलब्ध हो गई है। गोंदिया-भंडारा के सांसद सुनील मेंढे ने भंडारा रोड स्टेशन पर इस सुविधा का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया है है।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक नमिता त्रिपाठी, सीनियर डीसीएम रवीश कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रतिनिधि तथा रेलकर्मी उपस्थित थे। ट्रेन संख्या 11754 का भंडारा रोड स्टेशन सुबह 6.10 बजे आगमन, प्रस्थान 06.12 बजे होगा। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 11753 का शाम 7.24 बजे आगमन व प्रस्थान 7.26 बजे होगा।
घन्सौर स्टेशन पर मिला था स्टॉपेज
बता दें की गाड़ी संख्या 11754 रीवा इतवारी एक्सप्रेस को पिछले दिनों घन्सौर स्टेशन पर ठहराव मिला था। जिससे पमरे के रीवा, सतना मैहर कटनी एवं जबलपुर के यात्रियों को लाभ मिलने लगा था।