लाड़ली बहना योजना की क़िस्त 10 फरवरी को होगी जारी, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दिए जरूरी निर्देश

Ladli Behna Yojana 9th Kist: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाड़ली बहना योजना की किश्त 10 फरवरी को जारी की जाएगी।;

Update: 2024-02-09 14:46 GMT

Ladli Behna Yojana 9th Kist: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाड़ली बहना योजना की किश्त 10 फरवरी को जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मण्डला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में योजना की राशि सिंगल क्लिक से जारी करेंगे। कार्यक्रम प्रात: 11.30 बजे से आयोजित किया गया है। जिले के सभी नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन एवं लाइव वेबकास्ट से दिखाया जाएगा।

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने संबंधित अधिकारियों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम एनआईसी कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया है।

कलेक्टर ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम प्रत्येक नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत में आयोजित करें। इन कार्यक्रमों में योजना से लाभान्वित महिलाओं, लाड़ली बहना सेना तथा शौर्या दल की सदस्य, लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं एवं महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों को विशेष रूप से आमंत्रित करें। उत्सव के रूप में पूरा कार्यक्रम आयोजित करें। स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों की भी कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करें। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पूर्व स्थानीय स्तर पर लोकगीतों, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके वातावरण का निर्माण कराएं। इन कार्यक्रमों के अच्छी गुणवत्ता के फोटो तथा वीडियो वेबसाइट सीएम इवेंट्स डॉट एमपी डॉट जीओभी डॉट इन पर अपलोड कराएं।

Tags:    

Similar News