Kuldeep Sen Rewa: आज के IND Vs SL मैच में रीवा के बॉलर कुलदीप सेन को मिल सकता है मौका
IND Vs SL Match Kuldeep Sen Rewa: बीते 4 इंडिया के मैच में कुलदीप को देखने के लिए रीवा की जनता तरस गई, आज कुलदीप सेन प्लेइंग 11 में हो सकते हैं;
IND Vs SL Match Playing 11: रीवा जिले के होनहार फ़ास्ट बॉलर कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को Asia Cup में आज का मैच खेलने का मौका मिल सकता है. क्योंकि आवेश खान (Avesh Khan) बीमार पड़े हैं और वह इस टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकते हैं, इधर युजवेंद्र चाल (Yuzvendra Chahal) की भी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही है, इसी लिए आज के IND Vs SL मैच में नहीं शामिल न होने की उम्मीद है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को रीवा के पेसर कुलदीप सेन को शामिल करना ही पड़ेगा
आवेश खान की तबियत ज़्यादा ख़राब है, वह 5 दिन से हॉस्पिटल में एडमिट हैं. ऐसे में Asia Cup 2022 से आवेश खान बाहर हो सकते हैं. इससे पहले घुटनों में चोट आने के कारण रविंद्र जजेड़ा इस टूर्नामेंट से रूल आउट हो चुके हैं. टीम इंडिया को एक हफ्ते के अंदर दो झटके लगे हैं.
चहल की जगह अश्विन और आवेश की जगह कुलदीप
पता चला है कि आज के India Vs Sri Lanka के मैच में युजवेंद्र चहल के स्थान में रविचंद्र अश्विन और आवेश खान की जगह कुलदीप सेन को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा। आवेश के बीमार पड़ने के बाद टीम इंडिया को पेसर की जरूरत पड़ेगी ऐसे में अगर आज कुलदीप अच्छा परफॉर्म करते हैं तो अगले मैचों में भी उनकी जगह पक्की हो जाएगी।
गौरतलब है कि रीवा की जनता इस बार Asia Cup को इसी उम्मीद से देख रही है कि यहां के देसी ग्राउंड से खेलकर इंटरनेशनल मैदान में पहुँचने वाले कुलदीप सेन को मौका कब मिलेगा? आज जाकर वो इंतज़ार खत्म हो सकता है. IND Vs SL यानी आज का मैच हेड टू हेड है. मतलब अगर इंडिया आज का मैच हारी तो इस बार Asia Cup पाने की रेस से बाहर हो जाएगी।
IND Vs SL Todays Match Playing 11
India Playing 11 Against Sri Lanka: आज के मैच में युजवेंद्र चहल को नहीं खिलाया जाएगा, क्योंकि उनकी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही है. ऐसे में आर अश्विन को उनकी जगह शामिल किया जा सकता है. आज की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, आर.अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, और कुलदीप सेन हो सकते हैं
Sri Lanka Playing 11 Against India: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो।