रीवा में अस्पताल के बाहर चाकूबाजी, वार्ड के अंदर भिड़े दोनो पक्ष, दो थानो का पुलिस बल तैनात
MP Rewa News: रीवा में पैसे के लेनदेन लेनेदेन को लेकर रिंकू खान धोबिया टंकी एवं लकी खान बाणसागर कालोनी के बीच चले चाकू.;
MP Rewa News: इन दिनों रीवा में चाकूबाजी की घटनाएं आम हो गई और सरेराह लोग एक दूसरे पर हमला कर रहे है। ऐसी ही चाकूबाजी की एक घटना शहर के अमहिया थाना अंतर्गत संजय गांधी अस्पताल के बाहर घटी है। जिसमें दो पक्षों ने एक दूसरे से पर चाकू से हमला करके घायल हो गए है। घटना में एक पक्ष से धोबिया टंकी निवासी रिकू खान एवं दूसरे पक्ष से बाणसागर कालोनी निवासी लकी खान घायल हो गया है। दोनो को इलाज के एसजीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में भिड़ गए दोनो पक्ष
इलाज के लिए दोनो पक्ष अस्पताल में पहुचे थें जहां एक बार फिर विवाद की स्थित निर्मित हो गई और दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थित को सम्हाला और दोनो पक्षो को अलग किया।
बताया जा रहा है कि दोनो पक्षों के बीच हुए विवाद का कारण पैसे के लेनदेन का होना है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नही हो पाया कि किस तरफ से पैसों को लेकर विवाद है। पुलिस की जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।
दो थानों का पुलिस बल तैनात
अस्पताल हुए विवाद को देखते हुए शहर के अमहिया एवं सिविल लाइन थाना की पुलिस अस्पताल में तैनात की गई है। जिससे किसी भी तरह के विवाद से निपटा जा सकें। सिविल लाइन थाना प्रभारी हीतेन्द्रनाथ शर्मा एवं अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल मौके पर पहुंचे है। वही अमहिया पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।