रीवा में दो गायों की धारदार औजार से हत्या, बजरंग सेना में आक्रोश, हत्या का अपराध दर्ज करने एसपी से उठाई मांग

MP Rewa News: मनगवां बस्ती तिवनी मोड़ के पास धारदार हथियार से 2 गायों की हत्या.

Update: 2022-07-16 10:38 GMT

MP Rewa News: गाय में करोड़ो देवी देवता निवास करते है। यही वजह है कि हिन्दू धर्म में गाय को मां का दर्ज दिया गया है। लेकिन दुष्ट प्रवृत्ति के लोग लगातार गाय की हत्या कर रहे है। जिसे हिन्दू सगंगठनों में आक्रोश व्याप्त है।

शनिवार को बजरंग सेना (Bajrang Sena) के गौरक्षा प्रकोष्ठ ने एक ज्ञापन पत्र एसपी रीवा नवनीत भसीन (Rewa SP Navneet bhasin) को सौंपा है और मांग की है कि जिले मे हो रही गौ वंश की हत्या को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाए तो वही हाल ही में हुई घटना से अवगत कराते हुए गायों की हत्या करने वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग भी उठाई है।

मनगंवा में दो गायों की हत्या

बजरंग सेना के गोरक्षा संभाग प्रभारी आशीष वर्मा ने घटना के सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों मनगवां थाना अंतर्गत मनगवां बस्ती तिवानी मोड़ के पास धारदार हथियार से 2 गौ माता की हत्या की गई थी। हत्या करने के बाद उनके शव को मंडी प्रांगण में फेंका गया था। उन्होने कहा कि बजरंग सेना की मांग है कि दोषियों के खिलाफ 302 हत्या का मुकदमा दर्ज हो अन्यथा बजरंग सेना उग्र आंदोलन करेगी।

इन्होने उठाई मांग

ज्ञापन सौपने के दौरान बजरंग सेना के प्रदेश संगठन मंत्री देवेन्द्र शुक्ला, प्रदेश महासचिव अनूप दुबे, जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी, नाती लाल, नगर अध्यक्ष नितिन तिवारी, ओम जी, संगठन मंत्री आशीष तिवारी, कन्हैया लाल, दिनेश जी, अजय कुशवाहा, विकास खटीक, राकेश मिश्रा, पीकू ठाकुर, प्रतीक दुबे सहित सैकड़ों बजरंगी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News