रीवा में अपहरण कर युवक को पीटा, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप, जानिए पूरा मामला

Rewa MP News: जमीनी विवाद के कारण युवक को गन प्वाइंट पर बंधक बनाने और मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।;

Update: 2022-08-23 10:42 GMT

Rewa MP News: जमीनी विवाद के कारण युवक को गन प्वाइंट पर बंधक बनाने और मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थाने में शिकायत की। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की।

जिसके कारण बीते दिवस पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे परिजनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा, आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। एसपी द्वारा जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। गौरतलब है कि ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व सांसद देवराज सिंह पटेल भी उपस्थित रहे। इनके अलावा ज्ञापन सौंपने वालों में रमाशंकर पटेल, कुंवर सिंह, पुष्पेन्द्र पटेल, संत कुमार पटेल, अरेज पटेल, दिनेश, अभिषेक सहित अन्य लोग शामिल है।

क्या है मामला

ग्रामीणों ने बताया कि जय प्रकाश पटेल और राकेश रतन सिंह दोनो निवासी रतहरा को गत दिवस जमीनी विवाद सुलझाने के लिए सिरमौर चौराहा बुलाया गया था। जहां से आरोपी दोनों को गन प्वाइंट पर अपहरण कर एक मैरिज गार्डेन ले गए। जहां आरोपियों ने दोनों को निर्वस्त्र कर बेदम पीटा। इस दौरान आरोपियों ने दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी। शारीरिक और मानसिक रूप से दोनों को प्रताणित किया गया।

आरोपियों को बचा रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि मामले की शिकायत थाने में की गई। लेकिन अमहिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामान्य धारा के तहत ही प्रकरण पंजीबद्ध किया है। जबकि आरोपियों का अपराध गंभीर है। पुलिस की कार्यप्रणाली पूरी तरह से संदेहास्पद है। हालांकि पुलिस का कहना है कि नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। अभी मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News