रीवा में खनिज व उड़नदस्ता टीम की संयुक्त कार्रवाई, रेत और गिट्टी की ओवरलोड 6 गाड़ियां जब्त

Rewa News: एमपी के रीवा में संयुक्त कार्रवाई के दौरान रेत व गिट्टी के ओवरलोड 6 वाहनों को पकड़ा गया। अलग-अलग स्थानों पर हुई कार्रवाई से खनिज माफिया में हड़कम्प मच गया।

Update: 2023-06-30 09:47 GMT

एमपी के रीवा में संयुक्त कार्रवाई के दौरान रेत व गिट्टी के ओवरलोड 6 वाहनों को पकड़ा गया। अलग-अलग स्थानों पर हुई कार्रवाई से खनिज माफिया में हड़कम्प मच गया। इन वाहनों में टीपी से ज्यादा लोडिंग पाए जाने पर इन्हें पकड़कर विभिन्न थानों में खड़ा कराया गया है। रेत एवं गिट्टी के अवैध परिवहन पर खनिज विभाग एवं संभागीय उड़नदस्ता की टीम ने 6 ओवरलोड गाड़ियों को जब्त कर बिछिया, मनगवां एवं विश्वविद्यालय थाना में खड़ा किया है।

टीपी से ज्यादा मिली लोडिंग

बताया गया है कि रीवा-गोविंदगढ़ रोड पर की गई चेकिंग के दौरान तीन गाड़ियों को पकड़ा गया है जिसमें रेत लोड थी। इन गाड़ियों में टीपी से ज्यादा लोडिंग की गई थी। चेकिंग के दौरान कागज मांगे जाने पर टीपी से ज्यादा लोड कर परिवहन के लिए जा रही रेत की तीनों गाड़ियों को संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी बसंतराम एवं खनिज इंस्पेक्टर वीर सिंह ने पकड़कर बिछिया थाने में खड़ा किया। खनिज विभाग एवं संभागीय उड़नदस्ता की टीम द्वारा की गयी इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया। 

मनगवां में भी हुई कार्रवाई

वहीं मनगवां में लगाई गई चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को पकड़ा गया है जो उत्तरप्रदेश को जा रही थी इस गाड़ी में गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन करना पाया गया। बताया गया है कि जितना टीपी में गिट्टी की मात्रा दर्ज थी उससे ज्यादा गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। ऐसी स्थिति में उक्त हाइवा को जब्त कर लिया गया है और उसे मनगवां थाने में खड़ा किया गया है। दो गाड़ियां विश्वविद्यालय के आगे पकड़ी गईं जिनमें भी गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय थाना में खड़ा किया गया।

गिट्टी और बालू का ज्यादा परिवहन

सोन नदी से आने वाली बालू को भी क्षमता से अधिक भरा जाता है और रीवा में आकर बिक्री किया जा रहा है। वहीं बनकुइयां तरफ से गिट्टी की खेप जो उत्तरप्रदेश की सीमा तक पहुंचाई जाती है वह या तो बगैर टीपी की होती है या उसमें ओवरलोड किया जाता है। ऐसी स्थिति में लगातार चलाए जा रहे खनिज विभाग एवं संभागीय उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई में धरपकड़ शुरू है। विभाग द्वारा की जा रही इस कार्रवाई से माफियाओं में अंकुश लग सकेगा।

Tags:    

Similar News