बड़ी खबर: जबलपुर-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का बदला टाइम टेबल, चेक करें क्या है UPDATE?
Jabalpur-Rewa Intercity Express New Time Table: रीवा समेत मध्य प्रदेश प्रदेश के लाखो रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।;
Jabalpur-Rewa Intercity Express New Time Table: रीवा समेत मध्य प्रदेश प्रदेश के लाखो रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। रेलवे डिपाटमेंट में जबलपुर मंडल की 4 गाड़ियों के टाइम टेबल में बदलाव करने का निर्णय लिया है।
जबलपुर-रीवा इंटरसिटी का बदला टाइम टेबल
बया दें की गाड़ी संख्या 22190 रीवा जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (Rewa Jabalpur Intercity Express) का जबलपुर स्टेशन पर आगमन समय में आंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे अधिकारियो ने बताया की समय सारणी में यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 22190 रीवा जबलपुर इंटरसिटी का जबलपुर स्टेशन पर आगमन समय 10.00 बजे था जिसमे आंशिक संशोधन करते हुए 10.15 बजे किया गया है।
तो इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11064 बीना - कोटा एक्सप्रेस मेमू ट्रेन (Bina - Kota Express MEMU Train) का बीना स्टेशन से लेकर पगारा स्टेशन के मध्य के रेलवे स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 11064 बीना - कोटा एक्सप्रेस मेमू ट्रेन बीना से पगारा के मध्य बीना से 11.00 बजे प्रस्थान कर महादेवखेड़ी 11.10 बजे, सेमरखेड़ी 11.19 बजे, कंजिया 11.29 बजे, मुंगावली 11.41 बजे, गुनेरू बामोरी 11.52 बजे, पिपरई गांव 12.05 बजे, रेहटवास 12.15 बजे, ओर 12.24 बजे, हिनोतिया पीपलखेड़ा 12.32 बजे, अशोकनगर 12.42 बजे, रातीखेड़ा 12.52 बजे, साढोरा गांव 13.02 बजे, पीलीघटा 13.11 बजे और पगारा स्टेशन पर 13.20 बजे तक के लिए समय सारणी में संशोधन किया गया है। बता दें की गुना स्टेशन से कोटा स्टेशन के बीच उक्त गाड़ी की समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
तो वहीं गाड़ी संख्या 06631 भोपाल-बीना मेमू ट्रेन (Bhopal-Bina MEMU Train) का बीना स्टेशन पर आगमन समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06631 भोपाल-बीना मेमू ट्रेन का बीना स्टेशन पर आगमन समय 10.50 बजे था जिसमे आंशिक संशोधन करते हुए 10.45 बजे किया गया है।