लाडली बहनों के गैस कनेक्शन पंजीयन कराने के निर्देश, योजना के तहत ₹ 450 में रिफिल होगा घरेलू LPG सिलेंडर
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनांतर्गत लाभांवित बहनों को घरेलू गैस की रिफिल ₹ 450 में उपलब्ध कराने की योजना लागू की गई है.
रीवा. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनांतर्गत लाभांवित बहनों को घरेलू LPG गैस की रिफिल 450 रूपये में उपलब्ध कराने की योजना लागू की गई है. योजना से ऐसी बहने लाभ प्राप्त कर सकती है जिनके पास स्वयं के नाम से घरेलू गैस का उज्जवला या गैर उज्जवला कनेक्शन है. पंजीयन का कार्य ऐसे समस्त केन्द्रों पर किया जा रहा है जहा पर लाड़ली बहना योजना हेतु पंजीयन कार्य किया गया है. जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पाण्डेय ने कहा है कि हितग्राही अपनी समग्र आईडी, गैस कनेक्शन बुक एवं रजिस्टर्ड मोबाइल के साथ ग्राम पंचायत वार्ड में उपस्थित होकर पंजीयन करायें.
केन्द्रीय जेल में जेल निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
रीवा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अहमद रजा के नेतृत्व में केन्द्रीय जेल रीवा का निरीक्षण किया गया साथ ही विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में सचिव श्री अहमद रजा द्वारा बंदियों को प्लीवारगेनिंग प्रक्रिया, नशा उन्मूलन के संबंध में जानकारी दी गई. उन्होंने बंदियों को 18 सितंबर से 20 नवम्बर तक आयोजित होने वाले विशेष अभियान के संबंध में जानकारी दी व जेल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा, जेल अधीक्षक श्री सतीश उपाध्याय, उपाधीक्षक श्री राघवेन्द्र अग्निहोत्री, उपाधीक्षक श्री संजीव गेदलें श्री एसके कुशवाहा, कल्याण अधिकारी श्री केपी तिवारी, विधि छात्रा श्रेया शर्मा एवं जेल के स्टांफ बंदीगण उपस्थित रहे.
विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन जारी
रीवा. एसआईएस लिमिटेड सिंगरौली द्वारा रीवा जिले के समस्त जनपद पंचायतों में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किये जा रहे है. उपरोक्त रोजगार मेले में हाउस कीपिंग, सुरक्षा कर्मी, सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी पदों के लिए बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देकर स्थायी रोजगार दिया जा रहा है. एसआईएस लिमिटेड के कमाण्डेन्ट ने बताया कि जनपद पंचायत गंगेव में 22 सितंबर को और रीवा जनपद में 25 सितंबर को रोजगार मेला प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि इच्छुक बेरोजगार युवक 10वीं पास या फेल हो उसकी आयु 18 वर्ष से 38 वर्ष तक तथा उंचाई 165 सेमी. होना चाहिए.