रीवा में पत्नी ने पति से कहा- घर में आटा नहीं है लेते आना, पति आया गुस्से में और कर डाला बड़ा कांड : REWA NEWS
रीवा में पत्नी ने पति से कहा- घर में आटा नहीं है लेते आना, पति आया गुस्से में और कर डाला बड़ा कांड : REWA NEWS रीवा (REWA NEWS) : महिला के द्वारा घर में आटा न होने की बात पति को बताना इतना नागवार गुजरा कि आग बबूला हुए पति ने पास ही रखे तवे से हमला कर दिया। जिससे महिला अचेत होकर जमीन में धराशाई हो गई। घटना की जानकारी घर के अन्य सदस्यों को हुई तो मौके पर पहुंचे और महिला को लेकर अस्पताल गये।;
रीवा में पत्नी ने पति से कहा- घर में आटा नहीं है लेते आना, पति आया गुस्से में और कर डाला बड़ा कांड : REWA NEWS
रीवा (REWA NEWS) : महिला के द्वारा घर में आटा न होने की बात पति को बताना इतना नागवार गुजरा कि आग बबूला हुए पति ने पास ही रखे तवे से हमला कर दिया। जिससे महिला अचेत होकर जमीन में धराशाई हो गई। घटना की जानकारी घर के अन्य सदस्यों को हुई तो मौके पर पहुंचे और महिला को लेकर अस्पताल गये।
पति के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
घटना की जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और महिला की हालत को देखते हुए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। जिसके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है और घायल महिला का उपचार संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है। घटना बिछिया थाना क्षेत्र के महाजन टोला की बताई जाती है।
गुस्से में किया तवे से प्रहार
मिली जानकारी के अनुसार संगीता यादव पति भुवनेश्वर यादव ने 2 अप्रैल की रात करीब 10 बजे खाना न बनाने की बात को लेकर पत्नी पर लोहे के तवे से हमला कर दिया था। बताया जाता है कि घर में आटा नहीं था और महिला ने बताया कि भोजन की व्यवस्था नहीं है। यह बात पति को नागवार गुजरी और उसने तवे से हमला कर दिया।