रीवा में महापौर के 14 एवं 45 वार्डो में 229 पार्षद प्रत्याशियों ने की दावेदारी, उतरे चुनाव मैदान में

MP Rewa News: रीवा में नगरीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दावेदारी.

Update: 2022-06-19 10:47 GMT

MP Rewa News: आगामी 13 जुलाई को होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रीवा में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरकर अपनी दावेदारी ठोक दी है। नामांकन भरने की अंतिम तिथी अब सामाप्त हो गई और आखिरी समय तक महापौर पद के लिए 14 राष्ट्रीय पार्टियों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना फार्म भरकर महापौर पद के लिए दावेदारी की है।

अभी एक आखिरी मौका

शानिवार को जहाँ फार्म भरने की आखिरी डेट थी, वही सोमवार को अभी आखिरी मौका होगा। जहाँ प्रशासन सभी अभ्यर्थियों के आवेदन फार्मो की जांच करेगा और गलत फार्मो को रिजेक्ट भी कर सकता है तो वहीं अभ्यर्थी चाहे तो अपना आवेदन फार्म वापस भी ले सकते है।

महापौर पद के लिए 14 आवेदन फार्म

चुनावी समर में रीवा नगर निगम से महापौर पद के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जानकारी के तहत दो प्रत्याशियों ने दो-दो फार्म जमा किया है। जिसमे बसपा से दो नामांकन है। वहीं पार्षद पद के लिए 45 वार्डों से 229 दावेदारों ने पर्चा भरा है। इसी तरह जिले की 12 नगर परिषदों से 990 अभ्यर्थी मैदान में है।

डेट बाई ऐसे भरे गए आवेदन

जिला ​निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प के अनुसार महापौर पद के लिए 15 जून को एक फार्म, 16 जून को एक फार्म, 17 जून को 3 फार्म और 18 जून को अंतिम दिन 8 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इसी तरह नगर निगम से पार्षद पद के लिए 13 जून को 4 नामांकन, 14 जून को 3 नामांकन, 15 जून को 6 नामांकन, 16 जून को 37 नामांकन, 17 जून को 94 नामांकन और 18 जून को 99 नामांकन हुए है।

महापौर पद के लिए इन्होने भरा नामांकन
1- अजय मिश्रा बाबा कांग्रेस
2- धनंजय सिंह निर्दलीय
3- प्रबोध ब्यास भाजपा
4- श्रीकृष्ण गुप्ता शिवसेना
5- नूरुल हसन निर्दलीय
6- रामानुज बहुजन समाज पार्टी
7- शैलेन्द्र कुमार सोनी निर्दलीय

8- दीपक सिंह आम आदमी पार्टी
9- जय प्रकाश बहुजन समाज पार्टी
10- चिकित्सामणि गुप्ता समाजवादी पार्टी
11- देवेन्द्र शुक्ला निर्दलीय
12- प्रेमनाथ जायसवाल निर्दलीय
13- रामचरण शुक्ला निर्दलीय
14- अब्दुल वफाती अंसारी निर्दलीय

Tags:    

Similar News