रीवा में भीषण सड़क हादसा, सोहागी पहाड़ में बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल
Rewa Bus Accident: रीवा जिले (Rewa District) के सोहागी थाना क्षेत्र में गुरूवार की सुबह नागपुर (Nagpur) से प्रयागराज (Prayagraj) जा रही अनियंत्रित हुई बस पलट गई।;
Nagpur Prayagraj Bus Accident Rewa News: रीवा जिले (Rewa District) के सोहागी थाना क्षेत्र में गुरूवार की सुबह नागपुर (Nagpur) से प्रयागराज (Prayagraj) जा रही अनियंत्रित हुई बस पलट गई। दुर्घटना के कारण बस में सवार एक दर्जन सवारियां घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नईगढ़ी और त्योंथर ले जाया गया। घायलों की हालत सामान्य बनी हुई है।
बताया गया है कि नागपुर से प्रयागराज चलने वाली रजा ट्रेवल्स एनएच 30 सोहागी पहाड़ से उतरते समय बस का ब्रेक फेल हो गया। चालक ने बस को नियंत्रित करने का प्रयास किया। लेकिन तकरीबन 200 मीटर तक खिसकने के बाद बस के पीछे के चारों टायर निकल गए। फलस्वरूप बस पलट गई। दुर्घटना के कारण मौके पर चीख पुकार की स्थिति निर्मित हो गई। यहां से निकल रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और डायल 100 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल भेजवाने की व्यवस्था की गई।
क्रेन से हटवाई गई बस
बताया गया है कि बस के पलटने के कारण यहां आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया। पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से बस को रास्ते से हटाते हुए यातायात व्यवस्था सुगम किया गया। इस सारे घटनाक्रम के बीच तकरीबन एक घंटे तक यहां आवागमन पूरी तरह से ठप्प रहा।
आए दिन हो रहे बस पलटने की घटनाएं
रीवा जिले में पिछले चार दिन के अंतराल में यह तीसरा बस का हादसा है। गत दिवस बदवार पहाड़ में बस पलटने के कारण जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई थी वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। इसी प्रकार छुहिया घाटी में भी बस पलटने की घटना हुई थी। बीते दिवस सेमरिया सतना मार्ग में भी बस पलटने की घटना घटित हुई थी। चार दिन के अंतराल में चार बस पलटने की घटना ने विभाग की कार्यप्रणाली को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।