REWA: छुहिया घाटी में भीषण हादसा, स्कॉर्पिओ खाई में पलटी
मध्य प्रदेश के रीवा के छुहिया घाटी में ट्रक की टक्कर से स्कॉर्पिओ दुर्घटाग्रस्त।;
Rewa Accident News: एक बार फिर छुहिया घाटी में बड़ा हादसा हो गया है। जहां शनिवार की सुबह ट्रक की जोरदार टक्कर लगने से स्कॉर्पिओ घाटी के खाई में पलट गई। इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलो को ईलाज के लिए एसजीएमएच ले जाया गया है। घटना गोविन्दगढ़ थाना के छुहिया घाटी की चुआ मंदिर स्थित मोड़ में हुई है।
छत्तीसगढ़ से आ रहे थे स्कार्पियों सवार
दुर्घटना के शिकार हुए शैलेन्द्र शेखर पटेल ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ के चिरमिरी से रीवा अपने गांव आ रहे थें। जहाँ ट्रक चालक की लापरवाही के चलते उनकी स्कॉर्पिओ में सीधी टक्कर लग गई। जिससे उनका वाहन खाई में गिर गया। उन्होने बताया कि दुर्घटना में उनके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए है। वाहन में तीन लोग सवार थें।
घाटी में लगा जाम
हादसे के चलते ट्रक बीच सड़क में आ जाने के कारण छुहिया घाटी में वाहनों की लम्बी कतार लग गई। इससे रीवा-सीधी और शहडोल का सड़क मार्ग काफी समय तक बाधित रहा। सूचना मिलते ही गोविंदगढ़ थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुची और घायलों को जंहा अस्पताल ले गई वही ट्रक को जेसीबी एवं क्रेन की मदद से किनारे करवाया और बाधित सड़क मार्ग का आवागमन बहाल करवाया है।
लगातार हो रहा है हादसा
छुहिया घाटी में लगातार हादसे हो रहे है। इसके पूर्व सीधी से सतना जा रही यात्री बस पलट गई थी। हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थें। दुर्धटना के बाद रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी सहित रीवा-सीधी के अधिकारियों ने मौके पर पहुच कर, कारणो की तलाश करते हुए वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिए थे। पुलिस वाहन चेकिग भी कर रही है। इसी बीच एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया।