रीवा: अवैध रूप से संचालित क्लीनिक में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दी दबिश, न चिकित्सक मिले न ही दस्तावेज

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दी दबिश।;

Update: 2022-01-22 12:05 GMT

Rewa MP News: रीवा जिले के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र में संचालित परौहा क्लीनिक में बीते दिवस स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दबिश दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को क्लीनिक में न तो कोई चिकित्सक ही मिला और न ही किसी प्रकार के दस्तावेज। हालांकि टीम को यहां मरीज जरूर मिले। विभाग द्वारा अग्रिम कार्रवाई के लिए पंचनामा तैयार कर प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

सीएम हेल्पलाइन में की गई थी शिकायत

बताया गया है कि स्थानीय निवासी भोला कुशवाहा द्वारा क्लीनिक के बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित होने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की गई थी। शिकायत के बाद यह मामला सीएमएचओ ऑफिस की जानकारी में आया। इसी कड़ी में बीते दिवस स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दबिश देकर कार्रवाई की गई। जांच के दौरान अधिकारियों को शिकायत सही पाई गई।

अवैध तरीके से संचालित हो रहे क्लीनिक

विभागीय सूत्रों की माने तो जिले के कई ऐसे क्लीनिक और पैथालॉजी सेंटर है जो कि अवैध तरीके से संचालित है। लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा संबंधित सेंटर की जांच नहीं की जाती। जिसके कारण संबंधित क्लीनिक, पैथालॉजी केन्द्र मरीजां की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। विभाग द्वारा समय-समय पर जांच न किए जाने के कारण ऐसे अवैध रूप से संचालित सेंटर फल-फूल रहे हैं।

Tags:    

Similar News