APSU के नौवे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल प्रदान करेंगे छात्रों को गोल्ड मेडल व डिग्रियां

रीवा स्थित अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का नौवा दीक्षांत समारोह सोमवार को होगा आयोजित।;

Update: 2021-12-05 11:05 GMT

रीवा (Rewa) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का नौवा दीक्षांत समारोह 6 दिसंबर को आयोजित होगा। इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा छात्रों को गोल्ड मेडल व डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल तीन दिवसीय प्रवास पर 5 दिसंबर को रीवा पहुंच रहे हैं जहां दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। दीक्षांत समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में मुकुल कनिटकर अखिल भारतीय संगठन मंत्री भारतीय शिक्षण मंडल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव मौजूद रहेंगे।

64 छात्रों को गोल्ड मेडल व 80 छात्रों को देंगे डिग्री

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के प्रशासनिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दीक्षांत समारोह अवसर पर पीएचडी, एमफिल एवं पीजी के 64 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। इसी तरह दीक्षांत समारोह शामिल होने वाले 80 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह कार्यक्रम पं. शंभूनाथ शुक्ल सभागार में आयोजित किया जाएगा।

तैयारियां जोरों पर

दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिन विद्यार्थियों को मेडल दिये जाएंगे उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। विद्यार्थियों के लिये विश्वविद्यालय की ओर से निश्चित परिधान अनिवार्य किया गया है। जो पूरी तरह से देशी संस्कृति पर आधारित है। सिर में पगड़ी और कुर्ता-पायजामा परिधान समिति की ओर से चिन्हित किया गया है।

Tags:    

Similar News