किसानो के लिए खुशखबरी, रीवा कलेक्टर ने दिया लेटेस्ट अपडेट

सरसों, चना और मसूर के लिए किसानों का पंजीयन 10 मार्च तक किया जाएगा।;

Update: 2024-03-06 13:57 GMT

रीवा: रबी विपणन वर्ष 2024-25 में ई-उपार्जन पोर्टल पर चना, मसूर एवं सरसों फसलों का पंजीयन 20 फरवरी से 10 मार्च तक किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्देश दिये हैं कि जिले के सभी निर्धारित गेंहू पंजीयन केन्द्रों में उप तिथियों मंव चना, मसूर एवं सरसों फसलों के पंजीयन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। 

------------------------------------------------------------------------

अब तक उपार्जन के लिए 44157 किसानों ने कराया पंजीयन

रीवा: शासन द्वारा किसानों को उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए निर्धारित समर्थन मूल्य पर गेंहू, सरसों, चना और मसूर का उपार्जन किया जाएगा। गेंहू के उपार्जन के लिए 6 मार्च तक किसानों का पंजीयन किया गया। सरसों, चना और मसूर के लिए किसानों का पंजीयन 10 मार्च तक किया जाएगा। जिले में 5 मार्च तक 44157 किसानों ने उपार्जन के लिए पंजीयन कराया है।

इनमें तहसील त्योंथर में 7391, हुजूर में 5693, सेमरिया में 5340, मनगवां में 5081, सिरमौर में 4158 तथा जवा तहसील में 4005 किसानों ने पंजीयन कराया है। इसी तरह तहसील गुढ़ में 3200, हनुमना में 2503, नईगढ़ी में 1921, रायपुर कर्चुलियान में 1858, तहसील हजूर नगरीय में 1595 तथा मऊगंज तहसील में 1412 किसानों ने पंजीयन कराया है। सर्वाधिक 43145 किसानों ने गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन कराया है। शेष किसानों ने चना, सरसों तथा मसूर के उपार्जन के लिए पंजीयन कराया है।

Tags:    

Similar News