रीवा में 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो के लिए गुड न्यूज़, जाने लेटेस्ट अपडेट

भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं तथा अधिक आयु के मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित करने के लिए कई सुविधाएं दी हैं।;

Update: 2024-03-06 13:50 GMT

रीवा: भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं तथा अधिक आयु के मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित करने के लिए कई सुविधाएं दी हैं। इस क्रम में अब तक 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं को अपने घर से ही मतदान की सुविधा दी गई थी। निर्वाचन आयोग द्वारा इस प्रावधान में संशोधन किया गया है। नए प्रावधान के अनुसार अब 85 साल से अधिक आयु के मतदाताओं को ही घर से मतदान की सुविधा दी जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि सभी मतदाता रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 85 साल से अधिक आयु की मतदाताओं की सूची मतदान केन्द्रवार तैयार करा लें। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार उन्हें मतदान के लिए डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा दी जाएगी।

-----------------------------

भू-अर्जन के प्रकरणों के लिए शिविर का आयोजन आज

रीवा: भू-अर्जन तथा भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए 7 मार्च को कलेक्ट्रेट रीवा में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि शिविर में सभी एसडीएम, नजूल अधिकारी तथा सभी तहसीलदार भू-अर्जन एवं भूमि आवंटन के प्रकरणों के साथ उपस्थित रहेंगे। शिविर में इन प्रकरणों के संबंध में एसडीएम तथा तहसीलदारों से प्रतिवेदन दर्ज करायें जायेंगे। सभी एसडीएम तथा तहसीलदार शिविर से पहले भू-अर्जन और भू-आवंटन के प्रकरणों के प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से तैयार करके कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। अपर कलेक्टर इसकी नियमित समीक्षा कर हर सप्ताह प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। विभिन्न महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों से जुड़े विभाग शिविर से पूर्व भू-अर्जन से संबंधित समस्त अभिलेख कलेक्ट्रेट के भू-अर्जन शाखा को उपलब्ध करायें जिससे प्रकरणों का निराकरण किया जा सके।

--------------------------------------

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत सामूहिक विवाह समारोह आज जवा एवं डभौरा में

रीवा:.मुख्यमंत्री कन्यादान तथा निकाह योजना से पात्र कन्या को विवाह के लिए राशि का चेक दिया जाता है। कन्या का विवाह परंपरा के अनुसार विधि विधान से सामूहिक विवाह समारोह में संपन्न कराया जाता है। जिले भर में नगरीय निकायों तथा जनपद पंचायतों में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज 7 मार्च को जनपद पंचायत जवा तथा नगर परिषद डभौरा में सामूहिक विवाह होंगे।

 

Tags:    

Similar News