रीवा के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, समस्त जनपदों में 22 मई से लगेंगे रोजगार मेले
मध्य प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने समय समय पर रोजगार मेलो का आयोजना किया जाता है। इसी कड़ी में रीवा में भी रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने समय समय पर रोजगार मेलो का आयोजना किया जाता है। इसी कड़ी में रीवा में भी रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है।
बता दें की जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ सोनवणे ने जानकारी देते हुए बताया है कि बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के उद्देश्य से राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं आईएसएस फैसिलिटी सर्विस इंडिया के संयोजन में समस्त जनपदों में 22 मई से 31 मई तक रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार रोजगार मेले में हाउसकीपिंग, सुरक्षा कर्मी, सुपरवाईजर एवं सुरक्षा अधिकारी पद के लिए चयन कर प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरांत बेरोजगार युवकों को स्थाई रोजगार से जोड़ा जायेगा।
जिला पंचायत के सीईओ ने समस्त जनपद के सीईओ को निर्देश दिया है कि इच्छुक बेरोजगार युवकों को जो निर्धारित योग्यता 10वीं पास या फेल हों जिनकी आयु 18 वर्ष से 38 वर्ष के बीच हो तथा उचाई 165 से.मी. हो को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में आमंत्रित किया जाय।
उन्होंने बताया कि जनपदों में पूर्वान्ह 11 बजे से 5 बजे तक रोजगार मेला आयोजित होगा। सीईओ ने बताया कि रीवा जनपद में 22 मई को, गंगेव में 23 मई को जवा में 24 मई को, हनुमना में 25 मई को, मऊगंज में 26 मई को नईगढ़ी में 27 मई को त्योंथर में 29 मई को रायपुर कर्चुलियान में 30 मई को तथा सिरमौर में 31 मई को रोजगार मेला आयोजित होगा।