विधानसभा क्षेत्र देवतालाब से गिरीश गौतम ने 24386 मतों के अंतर से जीत दर्ज की
रीवा (Rewa News): विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच इंजीनियरिंग कालेज में संपन्न हुई। विधानसभा क्षेत्र देवतालाब के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री गिरीश गौतम निर्वाचित घोषित किए गए हैं। श्री गौतम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री पदमेश गौतम को 24386 मतों के अंतर से पराजित किया। निर्वाचित घोषित श्री गौतम को कुल 63722 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 39336 मत प्राप्त हुए।
विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर बीके पाण्डेय ने निर्वाचित श्री गौतम को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रात: 7 बजे उम्मीदवारों तथा प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले गए प्रात: 8 बजे मतगणना आरंभ हुई। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की गई। ईव्हीएम की मतगणना के बाद पाँच मतदान केन्द्रों की व्हीव्हीपैट मशीनों की पर्ची का मिलान मतगणना से किया गया।
क्रमांक नाम दल प्राप्त मत
1. श्री गिरीश गौतम भाजपा 63722
2. श्री पद्मेश गौतम इंडियन नेशनल कांग्रेस 39336
3. श्री अमरनाथ पटेल बसपा 30251
4. श्री दिलीप सिंह गुड्डू भैया आम आदमी पार्टी 1756
5. श्रीमती सीमा जयवीर सिंह समाजवादी पार्टी 14152
6. सुश्री आशा तिवारी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी 672
7. सुश्री पूजा पटेल पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया 213
8. श्री वंशरूप कठेल भागीदारी पार्टी 187
9. श्री राहुल देव साकेत बहुजन मुक्ति पार्टी 197
10. श्री सतीश तिवारी विन्ध्य जनता पार्टी 329
11. सुश्री कल्पना रावत निर्दलीय 478
12. श्री महेश प्रसाद कोरी निर्दलीय 527
13. श्री छोटेलाल सिंह गोड़ निर्दलीय 426
14. श्री राजकुमार पटेल निर्दलीय 424
15. श्री रामयज्ञ सोधिया निर्दलीय 1613
16. नोटा - 1176