MP: रीवा में लग्जरी गाड़ी से 6 लाख का गांजा जब्त, UP के तीन तस्कर गिरफ्तार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की रीवा (Rewa) पुलिस ने गांजा के खिलाफ की कार्रवाई;

Update: 2021-12-14 12:33 GMT

रीवा (Rewa) लग्जरी गाड़ी से ले जाई जा रही गांजा की खेप पर पुलिस ने रेड मारते हुए न सिर्फ गांजा और वाहन जब्त किया है बल्कि तीन तस्करो को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई रीवा जिले (Rewa District) के गोविंदगढ़ थाना की शिवपुर्वा चौकी पुलिस ने सोमवार एवं मंगलवार की दरम्यानी रात गड्डी पहाड़ पर की है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।

UP के रहने वाले है तस्कर

जानकारी के तहत गांजा तस्करी में पकड़े गए आरोपित यूपी के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) के रहने वाले है। जिनमें विनोद यादव, उमाशंकर यादव एवं महेन्द्र यादव को पुलिस पकड़ कर कार्रवाई कर रही है। पकड़े गए आरोपी सफारी गाड़ी से गांजा की खेप लेकर रीवा की ओर आ रहे थें।

वाहन के सीट में छिपा था गांजा

पुलिस को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से तस्कर सफारी गाड़ी से गांजा लेकर जा रहे है। एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर साइबर सेल की मदद से गोविदगढ़ थाना की शिवपुर्वा चौकी की पुलिस ने गड्डी पहाड़ पर वाहन की घेराबंदी करके उसकी तलाशी ली।

पहले तो तस्कर पुलिस को चकमा देने में सफल हो गए थें और वाहन में गांजा नही दिखा, लेकिन जैसे ही पुलिस ने सीट और बैकलाइट को हटाया तो पैकेट में रखा गांजा हाथ लग गया। पुलिस गांजा और वाहन को जब्त करके अरोपितों को पकड़ लिया। पकड़े गए अरोपितों से पुलिस गांजा के सबंध में पूछताछ कर रही है।  

Tags:    

Similar News