रीवा शहर के बीचो-बीच हुआ नाबालिग से गैंगरेप, फिर....
शहर के महाजन टोला क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है।;
रीवा। शहर के महाजन टोला क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है।बताया गया कि आरोपियों ने नाबालिग को अकेला पाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। सीएसपी नवीन तिवारी ने बताया कि 10 मार्च को पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई की महाजन टोला में वो पानी भरने गई थी।
मोहल्ले के दो लड़के वीरेंद्र साकेत और सनी साकेत लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। आरोपियों ने सुनसान क्षेत्र देखकर लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत आईपीसी की धारा 376 और 363 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एक आरोपी वीरेंद्र साकेत को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सनी साकेत की तलाश की जा रही है। आरोपी वीरेंद्र साकेत शादीशुदा है और बिछिया थाना क्षेत्र का निवासी है।