रीवा के अमहिया में दोस्त ने दोस्त को गोली मारी: आधा दर्जन दोस्त घर में गप्प मार रहें थे, पेट में सटाकर फायर कर दिया, अस्पताल में शव छोड़कर फरार हुए

रीवा शहर के अमहिया मोहल्ले की घटना, गोली मारने के बाद शव को अस्पताल में छोड़कर भाग गए अपराधी.;

Update: 2023-07-18 07:21 GMT

रीवा शहर के अमहिया में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप दोस्तों पर ही आया है. पुलिस के मुताबिक़, आधा दर्जन से अधिक युवक एकत्रित होकर सुमित सिंह परिहार के अमहिया स्थित मकान में गप्पे लगा रहें थे. इस बीच एक ने युवक के पेट से सटाकर काटते से फायर कर दिया. 

घटना कारित करने के बाद आरोपी मृतक को सबसे पहले नए बस स्टैंड के समीप रीवा हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत बताकर बॉडी लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद आरोपी अपने वाहन से शव को एसजीएमएच लेकर गए और ओपीडी की पर्ची कटाने का नाटक किया, इसके बाद लाश छोड़कर भाग गए. कुछ देर बाद हत्या की खबर अमहिया पुलिस को मिली. 

घटना सोमवार की रात 11 बजे के आसपास की है. बताया जा रहा है की हत्या में प्रयुक्त बन्दूक में साइलेंसर लगाया गया था, जिस वजह से घटना की जानकारी मोहल्ले वालों को नहीं हो पाई. मृतक बिछिया निवासी साहिल मिश्रा (23) है. अमहिया थाना प्रभारी अरविन्द सिंह राठौर ने बताया की घटना की सूचना पुलिस को 12 बजे के बाद मिली है. ऐसे में सीएसपी शिवराली चतुर्वेदी और डीएसपी अजाक उमेश प्रजापति सहित शहरी थानों का पुलिस बल अस्पताल पहुंचा है. 

आरोपी फरार, रात भर चली घेराबंदी

आधी रात शहर के बीच अमहिया में हुए गोलीकांड की जानकारी मिलते ही एसपी विवेक सिंह ने शहरभर में नाकेबंदी कराई है. जिससे घटना में लिप्त आरोपियों को पकड़ा जा सके. इधर, अमहिया पुलिस ने एक संदेही सत्यम मिश्रा को उठाया है. पूछताछ में अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है. 

धोबिया टंकी में चक्काजाम

घटना के बाद शहर भर में आक्रोश व्याप्त है. मंगलवार की सुबह से ही परिजनों ने संजय गाँधी अस्पताल के धोबिया टंकी की तरफ गेट के पास चक्काजाम कर दिया है. परिजन आरोपियों को पकड़ने की मांग पर अड़े हुए हैं.

Tags:    

Similar News