रीवा मेयर अजय मिश्रा बाबा की FB ID से आई फ्रेंड रिक्वेस्ट, पता चला फर्जी है, बवाल मच गया

Rewa Mayor Ajay Mishra Baba's Fake FB ID: रीवा शहर के कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा बाबा के नाम से फेसबुक में फर्जी आईडी का पता चला तो हड़कंप मच गया;

Update: 2022-10-17 07:26 GMT

Ajay Mishra Baba's Fake FB ID: मध्य प्रदेश के रीवा शहर की पुलिस फर्जी महापौर अजय मिश्रा बाबा की तालश कर रही है. दरअसल फेसबुक में किसी व्यक्ति ने कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा Aka बाबा मिश्रा की फेक आईडी बनाई है और उससे सभी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है. ऐसी फ्रेंड रिक्वेस्ट रीवा मेयर के करीबियों के पास भी आई जिसके बाद उन्होंने भांप लिया कि यह बाबा की FB ID तो नहीं हो सकती तब उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की. 

रीवा में फर्जी महापौर को ढूंढ रही पुलिस 

रीवा मेयर अजय मिश्रा बाबा की फेक ID बनाने वाले शख्स के पीछे रीवा साइबर सेल पुलिस लग गई है. मेयर के सचिव एमएस सिद्धकी ने शिकायती पत्र लिखकर पुलिस को दिया है। आरोप है कि  इसी व्यक्ति ने रीवा के महापौर अजय मिश्रा बाबा के नाम से ''महापौर अजय मिश्रा बाबा'' नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाई है. इसे तत्काल बंद किया जाए और ऐसा करने वालों के विरुद्ध एक्शन लिया जाए. 

दरअसल महापौर भोपाल गए हुए हैं, उनके ही किसी परिचित व्यक्ति ने उन्हें उनकी फेक आईडी के बारे में जानकारी दी, तब बाबा ने अपने सचिव को इसके बारे में बताया और इसके बाद नगर निगम की तरफ से साइबर सेल से इसकी शिकायत की गई. 

फेक ID बनाकर क्या कर रहा था 

महापौर अजय मिश्रा की फेक ID बनाने वाले व्यक्ति ने अपने फ्रेंड लिस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए सभी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा था. उसने फेक आईडी के बायो में लिखा था '' रीवा के जनता जनार्दन के सेवा संकल्प जो लिहेन हैं अ पूरा करे के वचन बढ़ हयेन'' ऐसा लगता है कि ये ID बाबा के खिलाफ नहीं बल्कि उन्ही के किसी सपोर्टर ने बनाई होगी। 

अजय मिश्रा बाबा की फर्जी फेसबुक आईडी 

जब इस मामले में तूल पकड़ा तो फेसबुक से फर्जी महापौर की आईडी रिमूव हो गई. फेसबुक से आईडी खुद क्रिएटर ने डिएक्टिवेट की या फिर पुलिस ने एक्शन लिया यह बता पाना मुश्किल है. 

इतना बवाल काहे? 


वैसे महापौर की फेक ID होना कोई अनोखा मामला नहीं है. सोशल मिडिया में तो महात्मा गांधी, अल्बर्ट आइंस्टाइन, जवाहरलाल नहरू, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह यहां तक कि देवताओं के नाम पर भी फेक आईडी बनी हुई है. तो क्या ही किया जा सकता है? रीवा साइबर सेल फर्जी आईडी बनाने वाले को पकड़ ले तो अच्छा है मगर इतनी सक्रियता मोबाइल लूट के मामले में भी दिखाए तो अच्छा रहे. 



Tags:    

Similar News