रीवा के 83 हजार 600 परिवारों को दिए जायेंगे फ्री गैस कनेक्शन, अपर कलेक्टर ने दी जानकारी, जानें पात्रता

Rewa PM Ujjwala Yojana 2: रीवा (Rewa) के रहवासियों के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन उपलबध कराने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2 (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) लागू की गई है।;

Update: 2022-10-09 12:23 GMT

Rewa PM Ujjwala Yojana 2: रीवा (Rewa) के रहवासियों के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन उपलबध कराने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2 (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) लागू की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस संबंध में रीवा के अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह (Shailendra Singh) ने बताया कि उज्ज्वला योजना-2 के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी हितग्राही पात्र हैं।

अपर कलेक्टर ने जानकारी दी कि अन्त्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojana) तथा अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूर भी इस योजना के लिए पात्र हैं। अपर कलेक्टर ने कहा कि योजना का लाभ देने के लिए उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं।

इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

आवेदन पत्र के साथ निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार के सभी वयस्क सदस्यों के आधार, आवेदक के बैंक खाते की जानकारी, मोबाइल नम्बर, पासपोर्ट आकार की फोटो तथा फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होता है। इसके आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए जाते हैं।

अपर कलेक्टर ने जानकारी दी कि रीवा जिले (Rewa District) में कुल 83 हजार 600 पात्र परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (Mukhya Mantri Jan Seva Abhiyan) में पात्र आवेदकों से आवेदन पत्र भरवाकर आनलाइन दर्ज किये जा रहे हैं। इन्हें नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए गैस एजेंसियां लगातार शिविरों का आयोजन कर रही हैं।

Tags:    

Similar News