छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह रीवा पहुंचे, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल के निवास पहुंचकर की सौजन्य मुलाकात
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) रीवा पहुंचे।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को रीवा पहुंचे जहां उन्होंने पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। श्री सिंह सबसे पहले त्योंथर विधानसभा के चाकघाट पहुंचे जहां विधायक श्यामलाल द्विवेदी सहित कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद निजी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस रीवा पहुंचे।
दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह रीवा पहुंचने के बाद पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ल (Former minister and MLA Rajendra Shukla) के निवास पर पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की जहां कुछ देर आपसी चर्चा के पश्चात रवाना हो गए। इस अवसर पर उनके सांसद पुत्र सहित परिवारीजन साथ रहे।
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद धान खरीदी व्यवस्था पूरी तरह से चैपट हो गई है। किसान परेशान हैं। पहले दिन ही खरीदी केंद्रों में भगदड़ मची रही जिससे कई किसान घायल हो गए। किसान काफी तनाव से गुजर रहे हैं।
कांग्रेस सरकार में धान खरीदी व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई नजर आ रही है। किसानों में टोकन के लिये लाइन लगानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश सिंह अपनी कमियों को छुपाने के लिये केंद्र सरकार पर दोष मढ़ते रहते हैं।