बेशकीमती लकड़ियां टाल में होने की सूचना पर वन विभाग ने दी दबिश, लकड़ी कारोबारियों में खलबली

रीवा (Rewa) के गुढ़ चौराहे के लकड़ी टाल में वन विभाग ने जांच कार्रवाई की है।

Update: 2021-09-02 19:19 GMT

Rewa / रीवा। शहर के गुढ़ चौराहे में संचालित संथालिया टिम्बर मार्ट में गुरूवार को वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने दबिश दी है। लकड़ी के टाल पहुचे वन अमले ने टाल से लकड़ियो की जब्ती करके उनकी जांच करने कर रहा है।

मिली बेशकीमती लकड़िया

लकड़ी के टाल में जांच करने पहुचे वन अमले के लोगो को सागौन सहित अन्य बेशकीमती लकड़ियां मिली है। तो वही वन अमले का कहना है कि लकड़ियो के जांच मिलान का कार्य किया जा रहा है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

लकड़ी कारोबारियों में खलबली

वन विभाग द्वारा संथालिया टिम्बर मार्ट में औचक की गई कार्रवाई की जानकारी लगते ही लकड़ी कारोबारियों के यहां खलबली है। कारोबारी वन अमले के ऐक्शन-रियेक्शन की जानकारी लेने में जुटे हुये है। अब देखना यह है कि वन विभाग लकड़ी कारोबार को लेकर क्या कदम उठाता है।

Tags:    

Similar News