पत्नी के अच्छे जीवन के लिए रीवा के शंकरलाल 23 वर्षो से रख रहे निर्जला व्रत, तीज बना पति-पत्नी के प्रेम की मिसाल
रीवा के शंकरलाल 23 वर्षो से हरितालिका का उपवास रखकर पूजा-अर्चना कर रहे है।
रीवा। पिछले 23 वर्षो से रीवा के उपरहटी निवासी शंकरलाल सोनी अपनी पत्नी के अच्छे जीवन के लिये निर्जला व्रत रख रहे है। उन्होने बताया कि वर्ष 1998 से यह निर्जला उपवास शुरू किए थें। तब से प्रतिवर्ष हरितालिका तीज का उपवास रख रहे है। वे 24 घंटे का उपवास रखने के साथ ही पूजा-अर्चना में हिस्सा लेते है।
पत्नी और परिवार में बढ़ता है प्रेम
पति-पत्नी के प्रेम संबंधो को लेकर हरितालिका तीज मिसाल बना है। जहां वे दोनो एक दूसरे के लिये यह कठिन उपवास रख रहे है।शंकरलाल सोनी का कहना है कि उपवास एवं पूजा आदि करने से पत्नी और परिवार में प्रेम सबंध बढ़ता है। यह भगवान की आस्था से जुड़ा हुआ है।
महिलाएं और कुंवारी कन्याएं रखती है व्रत
हरितालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं पति के दीर्धायु के लिये रखती है तो कुवारी कन्यांए मनचाहा वर पाने के लिये यह उपवास रखतीं है।
माता पार्वती ने रखा था उपवास
शास्त्र के ज्ञताओं को कहना है कि हिमालय राज की पुत्री माता पार्वती ने भगवान शिव को प्राप्त करने के लिये तीज का कठिन उपवास रखा था। उनकी इस तपस्या से भगवान शिव उन्हे प्राप्त हुये। तब से यह व्रत प्रतिवर्ष महिलाएं और कुवारी कन्याएं रख रहीं है।