रीवा: गोदाम में लगी आग, लाखों का माल पल भर में हुआ स्वाहा
Rewa MP News: रीवा शहर के सिटी कोतवाली अंतर्गत घोघर मोहल्ला स्थित रूई गोदाम में लगी आगजनी की घटना ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
Rewa MP News: रीवा शहर के सिटी कोतवाली अंतर्गत घोघर मोहल्ला स्थित रूई गोदाम में लगी आगजनी की घटना ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। बताते है कि कुछ ही समय में आग की चपेट में आने से लाखों की रूई जल कर खाक हो गई। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए पांच दमकल वाहन बुलाना पड़ा। बताया गया है कि स्थानीय लोगो के सहयोग और दमकल वाहन की मदद से तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
कैसे लगी आग
बताया गया है कि घोघर मोहल्ले में मो. एजाज का रूई का गोदाम है। मंगवार की शाम रूई के गोदाम में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने जब गोदाम से धुआं निकलते देखा तब उन्हें घटना का पता चला। देखते ही देखते गोदाम में आगजनी का पता क्षेत्र में आग की तरह ही फैल गया। कुछ ही समय में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मोटर चालू कर आग पर काबू पाने का प्रयास
स्थानीय लोगों ने दमकल वाहन को आने में हुई देरी को देखते हुए मोटर चालू कर आग में काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग की भयावह लपटों को रोकने में मोटर पंप कामयाब नहीं हो पाया। जब मौके पर पांच दमकल वाहन पहुंचे तक कहीं जाकर आग शांत हुई।
पूरे सीजन के लिए रखी थी रूई
बताया गया है कि गोदाम शेख गुलफाम का है। गोदाम मालिक ने मो. एजाज को गोदाम किराए में दे रखा था। मो. एजाज ने गोदाम मे पूरे सीजन के लिए रूई रखी थी। आगजनी के कारण रूई मालिक को 10 लाख के आसपास का नुकसान होने का अनुमान जताया गया है।
वर्जन
घोघर मोहल्ले स्थित रूई गोदाम में आगजनी की घटना हुई है। समय रहते दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
आदित्य प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली