रीवा: उचित मूल्य दुकान विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज, वसूले ₹736230
Rewa MP News: रीवा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में उपभोक्ता संरक्षण के हित में जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास जारी है।;
रीवा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में उपभोक्ता संरक्षण के हित में जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास जारी है। शहर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में कलेक्टर प्रतिभा पाल के मार्गदर्शन में शासकीय उचित मूल्य दुकानों से हितग्राहियों को खाद्यान्न की उपलब्धता की सतत निगरानी की जा रही है।
बता दें की जिले के जिन उचित मूल्य दुकानों से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनका परीक्षण कराकर विक्रेताओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर के निर्देश पर नईगढ़ी विकासखण्ड के पुरवा की उचित मूल्य दुकान में शिकायत पाये जाने पर पूर्व विक्रेता शशिकांत त्रिपाठी एवं वर्तमान विक्रेता रावेन्द्रबहादुर सिंह से 736230 रूपये की वसूली करते हुए थाना नईगढ़ी में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।