रीवा-सीधी-सिगरौली-सतना-ललितपुर रेल परियोजना में भूमि अधिगृहित के मुआवजा को लेकर किसानो का आमरण अनशन शुरू

Rewa-Sidhi-Sigrauli-Satna-Lalitpur Railway Project: किसान नौजवानों द्वारा अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिये शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन शुरू किया गया.;

Update: 2023-12-21 12:10 GMT

Rewa-Sidhi-Sigrauli-Satna-Lalitpur Railway Project:  किसान नेता व रेलवे किसान संघर्ष समिति गोविंदगढ़ जिला रीवा के प्रवक्ता महेन्द्र पाण्डेय ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि रीवा-सीधी-सिगरौली-सतना-ललितपुर रेल परियोजना के तहत जिन किसानो की भूमि अधिगृहित की गई है जिसके बदले रेलवे विभाग द्वारा मुआवजा के साथ नियुक्ति (नौकरी) देने का कानून बनाया गया था उसी नियम के तहत भूमि अधिग्रहिता द्वारा फार्म भराया गया और रेलवे विभाग जबलपुर द्वारा सूची जारी की गई उसमे कुछ को नियुक्ति देने के बाद नियुक्ति की कार्यवाही लंबित रह गई है, जबकि कुछ किसानो की न ही लिस्ट तैयार की गई न ही विभाग द्वारा कोई जानकारी दी जा रही है।

किसान नौजवानों द्वारा अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिये शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन शुरू किया गया, जिस पर किसानो के ऊपर रेलवे विभाग व प्रशासन द्वारा नियमविरूद्ध तरीके से मुकदमे लगा कर जबरन रेलवे ट्रैक पर कार्य किया जा रहा है और किसानों व नौजवानों को डराया धमकाया जा रहा है। जिससे परेशान आन्दोलनकारियों द्वारा गोविन्दगढ़ स्थित रेलवे स्टेशन में 21 दिसम्बर 2023 से रेलवे की नियम विरुद्ध व कार्यवाही के खिलाफ रेलवे स्टेशन गोविंदगढ़ में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया गया.

आन्दोलनकारियों का हौसला बुलन्द करने के लिये किसान त्रयंबकेश्वर पांडेय, रमेश शुक्ला, रामायण शर्मा, जिला पंचायत सदस्य कामरेड लालमणि त्रिपाठी ने आन्दोलनकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत कर कार्य सिद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि उक्त किसान नेताओं की मांग पर अगर सरकार ध्यान नहीं देती तो किसान कठोर कदम उठाने के लिए विवश हो जाएंगे, उन्होंने कहा कि त्रंबकेश्वर पांडेय की उम्र 85 वर्ष की है जो हृदय घात रक्तचाप एवं किडनी की से संबंधित गंभीर बीमारी से पीड़ित है, अगर उनके स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो रेलवे प्रशासन और सरकार जिम्मेदार होगी।

आंदोलन के समर्थन में किसान रणजीत सिंह बरखरा सीधी सतीश सिंह बरखारा सिद्धि धर्मेंद्र दहिया महेंद्र पांडेय, रत्नेश पांडेय सीधी, आशा सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, रघु राजेंद्र शर्मा, माधव द्विवेदी, कुलकर्णी सिंह, संजू सिंह, किरण सिंह, पुष्पेंद्र तिवारी, देवेंद्र मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा इत्यादि सैकड़ो किसान उपस्थित रहें। ज्ञातव्य हो की प्रमुख मार्ग रेलवे की बंद पड़ी भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र अति शीघ्र चालू करना, रेलवे विभाग द्वारा जब तक नौकरी की प्रक्रिया चालू की जाती, तब तक रेलवे विभाग द्वारा रेलवे ट्रैक पर किसी भी तरह का कार्य न किया जाय।

 

Tags:    

Similar News