कार्यालय पहुंचे किसान: अधिकारियों को सौंपी खराब फसल, समस्या बताते हुए दी चेतावनी
Rewa News: जिले के किसानों की फसलें आवारा मवेशी ही नहीं बल्कि सुअर भी नष्ट कर रहे हैं। जिससे वे परेशान हैं और गुरूवार को रायपुर कर्चुलियान तहसील अंतर्गत उमरी गांव के किसान तहसील कार्यालय खराब फसल लेकर पहुंचे।
जिले के किसानों की फसलें आवारा मवेशी ही नहीं बल्कि सुअर भी नष्ट कर रहे हैं। जिससे वे परेशान हैं और गुरूवार को रायपुर कर्चुलियान तहसील अंतर्गत उमरी गांव के किसान तहसील कार्यालय खराब फसल लेकर पहुंचे। उनके द्वारा इस दौरान एसडीएम रायपुर कर्चुलियान को खराब फसल के साथ ही अपना मांग पत्र भी सौंपा है। उन्होंने बताया कि गांव में सुअर पालक अपनी सुअरों को बाड़े में रखने के बजाए आवारा घूमने के लिए छोड़ रहे हैं। जिससे उनकी फसलें सुअर नष्ट कर रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग उठाई है कि फसलों को बचाने के लिए अधिकारी सख्त कदम उठाए।
दाने-दाने को होंगे मोहताज
फसल लेकर पहुंचे किसानों का कहना था कि प्रशासन ऐसे आवारा मवेशियों एवं सुअर पालकों के खिलाफ एक्शन नहीं लेता है तो खेतों में फसलें नष्ट हो जाएंगी और वे एवं उनका परिवार दाने-दाने के लिए मोहताज हो जाएगा। प्रशासन इस पर अबिलंब कार्रवाई करे और सुअर पालकों के खिलाफ एक्शन ले।
सामाप्त नहीं हो रही ऐरा प्रथा
ज्ञात हो कि रीवा जिले में ऐरा प्रथा भी फसलों के लिए अभिशाप है और किसानों की उन्नति में ऐरा प्रथा पलीता लगा रहा है। पशु पालक अपने मवेशियों को खुला छोड़ रहे हैं। जिससे खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो रही हैं। यही वजह है कि किसानों का मोह खेती से भंग हो रहा है। बता दें कि रीवा जिले के तराई अंचल में सहित कई तहसीलों में नीलगाय का आंतक है। नीलगाय फसलों को नष्ट कर जाती हैं तो वहीं ऐरा घूमने वाले मवेशी के साथ ही अब सुअरों से भी किसान परेशान हो रहे हैं। यही वजह है कि वे प्रशासन से ऐसे लापरवाह पशु पालकों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।