NMMS Exam: रीवा में राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप एग्जाम के लिए कवायद प्रारंभ, प्रदेश भर में निर्धारित हैं 6067 सीटें

NMMS Exam: राज्य शिक्षा केन्द्र ने आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप एग्जाम की तैयारियों को लेकर कवायद शुरू कर दी है। परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यालयों में विशेष कक्षाओं का आयोजन भी होगा।

Update: 2023-09-06 07:42 GMT

National Means Cum Merit Scholarship Exam: राज्य शिक्षा केन्द्र ने आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप एग्जाम की तैयारियों को लेकर कवायद शुरू कर दी है। परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यालयों में विशेष कक्षाओं का आयोजन भी होगा। जहां छात्रों को परीक्षा के लिए विशेष तैयारी कराई जाएगी। प्रदेश में लगभग 6067 सीटें निर्धारित है जिसमें से लगभग 550 सीटों पर रीवा जिले के छात्रों का चयन करने के लिए प्रयास किये जा रहे है। इस परीक्षा को लेकर लगातार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा न सिर्फ मानीटरिंग की जा रही है। बल्कि अधिकारियों को निर्देश भी दिये जा रहे है।

24 सितम्बर को होगी परीक्षा

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा आगामी 24 सितंबर को जिले में आयोजित की जा रही है। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बताया गया है कि परीक्षा के लिए नामांकित विद्यार्थियों का चयन कर उनकी विशेषज्ञों के माध्यम से कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए विभाग द्वारा शिक्षकों का चयन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

550 छात्रों के चयन का टारगेट

बताया गया है कि यह परीक्षा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है। राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में प्रदेश के लिए 6067 सीटें निर्धारित की गई है। प्रदेश से 6067 विद्यार्थियों का ही चयन मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत किया जाना है। मैरिट के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। रीवा जिले के शिक्षा विभाग ने 550 विद्यार्थियों के चयन का टारगेट रखा है।

इन विषयों का मिलेगा प्रशिक्षण

डीपीसी देवकरण मिश्रा ने बताया कि नामांकित विद्यार्थियों का चयन करने के बाद क्षेत्र के समीप स्थित हाईस्कूल या हायर सेकेण्ड्री विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए कोचिंग आयोजित की जाएगी। कोचिंग आने वाले विद्यार्थियों को विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित आदि विषयों की तैयारी शिक्षकों द्वारा कराई जाएगी। बताया गया है कि मार्तण्ड स्कूल क्रमांक एक का पिछले कुछ वर्षों से मेधावी छात्रवृत्ति योजना में बेहतर प्रदर्शन रहा है। प्रतियोगिता में रीवा ब्लॉक जहां पहले स्थान पर रहता था वहीं विद्यालयों की बात करें तो मार्तण्ड स्कूल का स्थान पहला रहता है। माना जा रहा है कि इस बार भी विद्यालय बेहतर प्रदर्शन करेगा। विद्यार्थियों का चयन इस विद्यालय से सबसे अधिक होगा। खास बात यह है कि उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों को नियमित तौर पर राष्ट्रीय मीन्स परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है और अलग से कक्षाएं संचालित होती है।

Tags:    

Similar News