रीवा में आबकारी विभाग ने जब्त की 36.82 लाख रुपए की अवैध शराब

विधानसभा निर्वाचन में कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा आवंछित गतिविधियों को रोकने के लिए रीवा में लगातार कार्यवाही की जा रही है।

Update: 2023-11-10 18:40 GMT

रीवा। विधानसभा आम निर्वाचन में कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा आवंछित गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए जिले भर में नाके स्थापित करके वाहनों की जाँच की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा वाहनों की जाँच तथा अवैध शराब के संबंध में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही करके निर्वाचन की आचार संहिता लगने की तिथि 9 अक्टूबर से अब तक 169 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

इस संबंध में सहायक आबकारी आयुक्त अनिल जैन ने बताया कि अब तक 1016.17 लीटर अवैध शराब तथा 23 हजार 300 किलोग्राम महुआ लाहन आबकारी विभाग द्वारा जब्त किया गया है। इसकी कुल कीमत 25 लाख 97 हजार 578 रुपए है। लाइसेंसशुदा दुकानों से भी शराब की बिक्री पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

आबकारी विभाग के दल पुलिस विभाग के सहयोग से लगातार जाँच करने एवं अवैध शराब की जब्ती की कार्यवाही कर रहे हैं। इसी अवधि में पुलिस विभाग द्वारा भी लगातार कार्यवाही करके कुल 10 लाख 85 हजार 215 रुपए की अवैध शराब तथा महुआ लाहन जब्त किया गया है। इसमें 3534 लीटर अवैध शराब तथा 3075 लीटर महुआ लाहन जब्त किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा भी लगातार कार्यवाही की जा रही है।   

Tags:    

Similar News