REWA NEWS: पूर्व सैनिकों को एक ही परिसर में मेडिकल, कैंटीन और पेंशन सुविधा मिलेगी, CSD कैन्टीन का शुभारंभ

रीवा में CSD कैन्टीन का शुभारंभ हुआ।;

Update: 2021-12-19 09:44 GMT

रीवा। पूर्व सैनिकों के लिये स्थापित सीएसडी कैन्टीन का शुभारंभ ले. जनरल एस मोहन के द्वारा शनिवार को किया गया। इस मौके पर काफी उपस्थित पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए जनरल मोहन ने कहा कि रीवा में स्थायी कैंटीन खुल जाने से विन्ध्य क्षेत्र के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को काफी राहत मिलेगी। ईसीएचएस परिसर बोदाबाग में कैंटीन का शुभारंभ करते हुए एस. मोहन ने कहा कि रीवा एवं सतना को मॉडल क्लीनिक बनाना हैए क्योंकि यहां आत्म निर्भरता ज्यादा है।

उन्होंने स्वास्थ्य व उपचार से जुड़ी समस्याओं के लिये समुचित समाधान का भरोसा दिलाते हुये कहा कि पूर्व सैनिकों को एक ही परिसर में मेडिकल, टीन एवं पेंशन सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के उपचार के लिये स्थानीय किसी अस्पताल से ईसीएचएस का अनुबंध नहीं है उस दिशा में प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रीवा कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी ने कहा पूर्व सैनिक समाज और देशहित में कार्य करने वाला अभिन्न अंग है। उन्होंने नशामुक्त समाज बनाने की दिशा में पूर्व सैनिकों को वालिंटियर नियुक्त किये जाने की बात भी कही। इस अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संरक्षक लक्ष्मण तिवारी, सर्जेण्ट रमेश पाण्डेय, बीजी शर्मा, ब्रिगेडियर एके श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

विंध्य के लिए सौगात

सीएसडी कैन्टीन का शुभारंभ विंध्य के लिए एक सौगात से कम नहीं है। कैंन्टीन के शुभारंभ से भूतपूर्व सैनिकों को अब कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें सारी सुविधाएं एक ही परिसर में मिलेंगी। जिसका लाभ भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियां उठा सकेंगे। अभी तक इस तरह की सुविधा आसपास न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता था अथवा दूरदराज प्रगयाराज या जबलपुर जाना पड़ता था लेकिन कैन्टीन के खुल जाने से सारी समस्याएं दूर हो गई हैं। इस कैंटीन सुविधा का लाभ रीवा, सतना के साथ ही सीधी, शहडोल संभाग सहित पन्ना, छतरपुर तक भूतपूर्व सैनिक उठा सकेंगे।

Tags:    

Similar News